ऐपशहर

टेस्ट क्रिकेट को गुलाबी गेंद की जरूरत नहीं: सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट को गुलाबी गेंद की जरूरत नहीं है। सहवाग के मुताबिक, टेस्ट मैच को दर्शकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए गुलाबी गेंद जैसी पहल को अपनाने की कोई जरूरत नहीं है।

भाषा 3 Oct 2016, 4:15 pm
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट को गुलाबी गेंद की जरूरत नहीं है। सहवाग के मुताबिक, टेस्ट मैच को दर्शकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए गुलाबी गेंद जैसी पहल को अपनाने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मैदान पर अच्छी टीमें खेल रही होंगी, तो दर्शक स्वयं ही खिंचे चले आएंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम no need to take pink ball in test cricket says sehwag
टेस्ट क्रिकेट को गुलाबी गेंद की जरूरत नहीं: सहवाग


इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर युवा क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है, क्योंकि खेल का यह प्रारूप एक खिलाड़ी के लिए असली चुनौती और परीक्षा की घड़ी होती है। टेस्ट क्रिकेट का प्रारूप काफी अच्छा है। इसमें बदलाव की जरूरत नहीं। इसलिए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आपको गुलाबी गेंद को शामिल करने की कोई जरूरत नहीं।'

अगर मैदान पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी अच्छी टीमें खेल रही होंगी, तो लोग स्वयं ही मैदान पर चले आएंगे। सहवाग ने भारत एक कार्यक्रम के दौरान हुई एक पैनल चर्चा में यह बात कही। वीरू मानते हैं कि भारत में टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है। एक क्रिकेट खिलाड़ी की क्षमता की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में होती है और इसमें खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है। इस चर्चा में शामिल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने इस पैनल चर्चा में क्रिकेट के सभी प्रशंसकों से आग्रह किया कि वे टेस्ट क्रिकेट के करियर के खत्म होने जैसी बातें न करें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर भी टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद के प्रयोग के पक्ष में नहीं थे। टीम इंडिया में वापसी कर रहे गौती भी मानते हैं कि टेस्ट मैच अपनी पारंरिक लाल गेंद से ही खेले जाने चाहिए।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग