ऐपशहर

बायजूस ने अटकाए BCCI के 86.21 करोड़, स्पॉन्सरशिप छोड़ना चाहता है Paytm, जानें पूरा मामला

दुनिया के बससे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के जर्सी स्पॉन्सर बायजूस 86.21 करोड़ रुपये का बकाया होने की खबर आ रही है तो दूसरी ओर पेटीएम टाइटल स्पॉन्सरशिप से छुटकारा पाना चाहता है।

Edited byनित्यानंद पाठक | भाषा 22 Jul 2022, 8:15 am
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के स्पॉन्सर बायजूस पर कथित रूप से बीसीसीआई का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया है जबकि ‘टाइटल’ प्रायोजक पेटीएम ने बोर्ड से अपने अधिकार तीसरे पक्ष को देने का अनुरोध किया है। अप्रैल में ही एडटेक कंपनी बायजूस और बीसीसीआई ने अपनी साझेदारी भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप के अंत तक बढ़ाने पर सहमति जतायी थी जिसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम virat_rohit_new


बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में गुरूवार को इस मुद्दे पर चर्चा की गयी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बैठक के बाद कहा, ‘अब तक बायजूस पर बोर्ड का 86.21 करोड़ रुपये का बकाया है।’

रिपोर्ट के अनुसार, फिनटेक कंपनी पेटीएम ने बीसीसीआई से अपने भारत के घरेलू क्रिकेट ‘टाइटल’ अधिकार मास्टरकार्ड को देने का अनुरोध किया है। पेटीएम और बीसीसीआई के बीच मौजूदा करार सितंबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2023 तक का है।

सूत्र ने कहा, ‘पेटीएम ने बीसीसीआई से प्रायोजन को किसी अन्य कंपनी को सौंपने का अनुरोध किया है और बोर्ड इस पर विचार कर रहा है।’ अगस्त 2019 में पेटीएम ने भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के मैचों के ‘टाइटल’ प्रायोजक के तौर पर जुड़ाव चार साल के लिये बढ़ाया था।
लेखक के बारे में
नित्यानंद पाठक
नित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से पत्रकारिता सफर की शुरुआत हुई। नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, नेटवर्क-18 से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। खेल में खास रुचि है। चुनौतियां पसंद हैं। सतत सीखने की इच्छा बेहतर होने का साधन है।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग