ऐपशहर

Mathew Hayden pcb: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताएगा ये ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, कभी रोज पढ़ा करते थे कुरान

Mathew Hayden PCB: अपने दौर के विध्वंसक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वर्ल्ड टी-20 के लिए पाकिस्तानी टीम के मेंटॉर बनाए गए हैं। पिछले वर्ल्ड कप में वह टीम के बल्लेबाजी कोच थे।

Edited byअंशुल तलमले | भाषा 9 Sep 2022, 6:43 pm
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपने जमाने के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है। हेडन ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वह अगले महीने होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम MATTHEW HAYDEN PAKISTAN CRICKET


ऑस्ट्रेलिया हेडन का जुड़ना मास्टरस्ट्रोक!

हेडन पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 विश्वकप में भी पाकिस्तानी टीम के मेंटर थे। तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हरा दिया था। पीसीबी ने कहा हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे। इसी दिन पाकिस्तान की टीम क्राइस्टचर्च से ब्रिसबेन पहुंचेगी। विश्वकप से पहले पाकिस्तान एक टी-20 श्रृंखला में भाग लेगा, जिसमें बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड की टीम भी खेलेंगी। पीसीबी ने पिछले विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को भी गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।

हेडन ने कहा 2022 का वर्ल्ड कप जीतेंगे
बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मैं दोबारा पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम से जुड़ कर काफी खुश हूं। एशिया कप में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ भी प्रदर्शन अच्छा था।' इससे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में हेडन पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी कोच थे। हेडन का ये भी मानना है कि पाकिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग को ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन पसंद आएगी।

रोजाना कुरान पढ़ते थे हेडनऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप दिला चुके हेडन टीम के साथ काफी दोस्तान नेचर रखते हैं। मोहम्मद रिजवान ने तो उन्हें तोहफे में कुरान दी थी। डेली टाइम्स पाकिस्तान से खास बातचीत में हेडन ने खुद बताया था कि अंग्रेजी अनुवाद वाली इस पवित्र किताब को वह रोज पढ़ते हैं। हेडन ने आगे कहा था, 'हमने आधे घंटे तक कुरान पर बातचीत की। रिज्जी (रिजवान) मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं, वो बहुत शानदार इंसान हैं। बाबर आजम भी बहुत अच्छे खिलाड़ी और इंसान हैं।'
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग