ऐपशहर

महिला क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ जीता टी20 त्रिकोणीय सीरीज का खिताब

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी के बाद मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 57 रन से शिकस्त दी।

भाषा 31 Mar 2018, 4:19 pm
मुंबई
नवभारतटाइम्स.कॉम meg_lanning

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग की तेज तर्रार अर्धशतकीय पारी के बाद मेगान स्कट की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां महिला टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 57 रन से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेग लेनिंग ने नाबाद 88 (45 गेंद) और एलिसे विलानी ने 30 गेंद में 51 रन बनाए।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 209 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च स्कोर भी है। इस तरह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए गए एक विकेट पर 204 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 9 विकेट पर152 रन ही बनाने दिए, जिससे उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया।

इंग्लैंड के लिए नटाली स्किवर ने 42 गेंद में 50 रन, डेनियल वेट ने 17 गेंद में 34 और एमी जोंस ने 30 रन की पारी खेली। मेगान स्कट ने 14 रन देकर 3, जबकि डेलिसा किमिंस और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।

73 गेंदों में जोड़े 139 रन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं हुई, लेकिन एलिसा हीली (24 गेंद में33 रन) और एशले गार्डनर (20 गेंद में33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की भागीदारी निभाकर टीम को परेशानी से बाहर निकाला। इंग्लैंड की अनुभवी गेंदबाज जेनी गुन ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद मेग लेनिंग और एलिसे विलानी ने चौथे विकेट के लिए महज 73 गेंद में 139 रन की भागीदारी निभायी।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग