ऐपशहर

Irani Trophy: ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम घोषित, विहारी को कप्तानी, उमरान समेत इन खिलाड़ियों की मिली जगह

Irani Trophy: ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय टीम के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी को इसका कप्तान बनाया गया है। आईपीएल में कमाल करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी इस मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Curated byऋषिकेश कुमार | भाषा 28 Sep 2022, 4:04 pm
नई दिल्ली: अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप 2022 (Irani Trophy) मुकाबले के लिए बुधवार को शेष भारत की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसकी कमान भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी को सौंपी गई है। रणजी ट्राफी 2019-20 चैंपियन सौराष्ट्र के खिलाफ यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में एक से पांच अक्टूबर तक खेला जाएगा। सौराष्ट्र के 2019-20 में रणजी चैंपियन बनने के बाद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था।
नवभारतटाइम्स.कॉम irani trophy


इस टूर्नामेंट की तीन साल बाद वापसी हो रही है, जिसे महामारी के कारण बंद कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टीम में विहारी के अलावा मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल के रूप अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का अच्छा मिश्रण है। यशस्वी ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के तीन मैचों में दो दोहरे शतक जड़े थे।

विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और उपेंद्र यादव को टीम में शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में दारोमदार जयंत यादव, सौरभ कुमार और आरसाई किशोर पर होगा जबकि तेज गेंदबाज के रूप में टीम में मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाल को शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है शेष भारत: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्यु ईश्वरन, यश ढुल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, केएस भारत, उपेंद्र यादव, जयंत यादव, सौरभ कुमार, आर साई किशोर, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन और अर्जन नागवासवाला।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग