ऐपशहर

Road Safety World Series: सचिन की इंडिया लीजेंड्स दूसरी बार चैंपियन, नमन ओझा के तूफानी शतक में उड़ी श्रीलंका

India Legends win Road Safety World Series T20: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। इंडिया के लिए नमन ओझा ने शतकीय पारी खेलते हुए मैच के हीरो रहे।

Curated byनित्यानंद पाठक | नवगुजरात समय 2 Oct 2022, 8:27 am
रायपुर: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराते हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया। यह दूसरा मौका है, जब इंडिया ने खिताब जीता है। पहले सीजन में भी उसने श्रीलंका को ही फाइनल में हराया था। मैच के हीरो रहे विकेटकीपर नमन ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रनों की तूफानी पारी खेली।
नवभारतटाइम्स.कॉम RSWS


शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका लीजेंड्स 18.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। विनय कुमार ने सबसे अधिक 3 और अभिमन्यु मिथुन ने 2, जबकि राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और युसूफ पठान ने 1-1 विकेट झटके।

सचिन नहीं खोल सके खाता
इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले कुलसेखरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। सुरेश रैना 2 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। वह भी कुलसेखरा के शिकार बने। इसके बाद विनय कुमार और नमन ओझा ने मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। विनय कुमार की पारी 36 रनों पर सिमटी तो दूसरे छोर पर नमन ओझा बल्ले से रनों की बौछार कर रहे थे।

39 गेंदों में फिफ्टी तो 68 गेंदों में सेंचुरी
उन्होंने युवराज सिंह (19) और इरफान पठान (11) के साथ मिलकर टीम को 195 रनों तक पहुंचाया। नमन ने 39 गेंदों में हाफ सेंचुरी तो 68 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। जब वह पवेलियन लौटे तो उनके खाते में 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन थे। कुलसेखरा ने 3 और उडाना ने 2 विकेट झटके।

यूं गिरे श्रीलंका के विकेटजवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। सनथ जयसूर्या 5 रन पर विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए तो दिलशान मुनावीरा 8 रन बनाकर राजेश पवार की गेंद पर चलते बने। इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा। वह तो एक छोर पर ईशान जयरत्ने ने 51 रन की पारी खेलते हुए थोड़ी मजबूती दी, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। श्रीलंका लीजेंड्स जीत से 33 रन दूर रह गए।
लेखक के बारे में
नित्यानंद पाठक
नित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से पत्रकारिता सफर की शुरुआत हुई। नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, नेटवर्क-18 से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। खेल में खास रुचि है। चुनौतियां पसंद हैं। सतत सीखने की इच्छा बेहतर होने का साधन है।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग