ऐपशहर

साहा को मिला सहारा, बंगाल क्रिकेट से की थी बगावत, अब इस पड़ोसी टीम से दिखाएंगे दम

Indian wicket keeper Wriddhiman Saha: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारियों के साथ मन मुटाव के बाद साहा ने अपने घरेलू राज्य से न खेलना का फैसला किया था।

Edited byअंशुल तलमले | भाषा 5 Jul 2022, 2:49 pm
अगरतला: भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा (Indian wicket keeper Wriddhiman Saha) खिलाड़ी सह मार्गदर्शक के रूप में त्रिपुरा क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) के संयुक्त सचिव किशोर दास ने यह जानकारी दी। भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी साहा को पहले ही बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल चुका है।
नवभारतटाइम्स.कॉम wriddhiman saha tripura


दास ने पीटीआई से कहा, ‘हमारी साहा से बात हुई है और वह राज्य की ओर से खेलने के लिए राजी हो गया है। खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए वह सीनियर टीम के मार्गदर्शन की भूमिका भी निभाएगा।’ उन्होंने कहा कि साहा के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अनुभव को देखते हुए अगर वे टीम के साथ जुड़ते हैं तो इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।

दास ने कहा कि टीसीए को उम्मीद है कि साहा 15 जुलाई तक करार पर हस्ताक्षर कर लेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी यह तय नहीं किया गया है कि उसे कप्तान बनाया जाएगा या नहीं। इस पर फैसला बाद में होगा।’ साहा के त्रिपुरा के लिए रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद है।

अक्टूबर में 38 बरस के होने वाले साहा ने बंगाल को छोड़ने का फैसला किया जब कैब के संयुक्त सचिव देवब्रत दास ने आरोप लगाया कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज राज्य के लिए घरेलू मैचों से बाहर रहने के बहाने बना रहा है।
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग