ऐपशहर

पेसर शार्दुल ठाकुर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई के अंडर -23 बल्लेबाज साईराज पाटिल और अंडर -23 के कप्तान हार्दिक तामोरे के साथ प्रैक्टिस सेशन में पांच ओवर फेंके।

भाषा 23 May 2020, 7:47 pm
पालघर (महाराष्ट्र)
नवभारतटाइम्स.कॉम shardul thakur
शार्दुल ठाकुर

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर घातक कोरोना वायरस के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद शनिवार को आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। भारत के लिए एक टेस्ट, 11 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ठाकुर ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर में स्थानीय मैदान पर कुछ घरेलू खिलाड़ियों साथ अभ्यास शुरू किया।

महाराष्ट्र सरकार ने ‘ग्रीन’ और ‘ऑरेंज’ क्षेत्र में दर्शकों के बिना व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है। गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉकडाउन के चौथे चरण में कुछ पाबंदियों में राहत दी हैं, जिसके बाद यह फैसला किया गया।

देखें, अब बेटी की स्कूल ड्रेस पहने नजर आए डेविड वॉर्नर

ठाकुर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हां, आज अभ्यास किया। यह अच्छा रहा और दो महीने के बाद ट्रेनिंग करना निश्चित रूप से शानदार था।’

एक अधिकारी ने कहा कि पालघर दाहानु तालुका खेल संघ ने बोइसर में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है जो मुंबई से 110 किमी दूर है। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया। गेंदबाजों को अपनी गेंद मिली जो संक्रमणरहित की गई और जो भी खिलाड़ी अभ्यास के लिए पहुंचे, उनका तापमान जांचा गया।’

पिछले सत्र में मुंबई के रणजी पदार्पण करने वाले बल्लेबाज हार्दिक तामोरे को भी इसी मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। शीर्ष क्रिकेटर जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ही बाहर अपने फॉर्म में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग