ऐपशहर

Ranji Trophy News: सौरभ गांगुली की अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को सलाह, 'रणजी में जाइए और परफॉर्म कीजिए'

Ranji Trophy 2022: सौरभ गांगुली ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को सलाह दी है कि वह घरेलू क्रिकेट में जाकर अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये अनुभवी खिलाड़ी ऐसा करेंगे।

Curated byभारत मल्होत्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Feb 2022, 3:05 pm
नई दिल्ली: दो साल बाद आखिर रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट में वापसी हो रही है। यह प्रथम-श्रेणी टूर्नमेंट दो चरणों में खेला जाएगा। पहला चरण इसी महीने होगा और नॉकआउट स्टेज आईपीएल के बाद खेली जाएगी। बीसीसीआई के लिए इसके लिए टाइम निकाल पाना एक मुश्किल चुनौती थी और बोर्ड ने ऐसा कर दिखाया।
नवभारतटाइम्स.कॉम sourav-ganguly


रणजी ट्रॉफी का आयोजन घरेलू खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी है। खिलाड़ियों को इससे प्रफेशनली और आर्थिक तौर पर भी नुकसान हो रहा था। रणजी ट्रॉफी ने भारतीय क्रिकेट को कई सितारे दिए हैं। न सिर्फ यह क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए एक मंच है बल्कि साथ ही कई अनुभवी खिलाड़ियों के लिए भी फॉर्म हासिल करने का एक मौका रणजी के जरिए मिलता है।

इसी बारे में बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए यह अच्छा रहेगा कि वे रणजी ट्रॉफी में खेलकर रन बनाएं। पुजारा और रहाणे हालिया वक्त में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी औसत गिर रही है और वे प्रभाव डालने में असफल रहे हैं। हालिया वक्त में आलोचकों के निशाने पर रहे हैं।

अपने करियर के दौरान गांगुली 2005 में खराब फॉर्म के वक्त रणजी ट्रॉफी खेलने लौटे थे। वहां उन्होंने खूब रन बनाए और भारतीय टीम में वापसी की। पूर्व भारतीय कप्तान को यकीन है कि रहाणे और पुजारा भी अगर रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलते हैं तो अपनी फॉर्म को हासिल कर सकते हैं।

गांगुली ने स्पोर्ट्स्टार से कहा, 'हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे रणजी ट्रॉफी में लौटेंगे और खूब रन बनाएंगे। मुझे पूरा यकीन है वे ऐसा करेंगे। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता कि आप इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलने लौटें। रणजी ट्रोफी एक बड़ा टूर्नमेंट है, हम सबने यह टूर्नमेंट खेला है।'

गांगुली ने कहा, 'तो वे भी वापस जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। वे इस टूर्नमेंट में पहले खेल चुके हैं। जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे होते हैं और आप वनडे टीम या लिमिटेड ओवर की टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो फिर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।'
लेखक के बारे में
भारत मल्होत्रा
भारत मल्होत्रा के पास डिजिटल मीडिया का 14 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत शुरुआत आईपीएल के साथ हुई. तब से कुछ ब्रेक के साथ आईपीएल और क्रिकेट से नाता जुड़ा हुआ है. आईपीएल न्यूज ऑनलाइन के साथ काम करने के बाद हिंदीलोक के लिए काम किया. इसके बाद प्लानमैन मीडिया की द संडे इंडियन मैगजीन की हिंदी वेबसाइट को लीड किया. दैनिक जागरण की हेल्थ वेबसाइट ओन्ली माई हेल्थ को संवारा और उसे हेल्थ के क्षेत्र की नंबर वन वेबसाइट बनाने में अहम भूमिका निभाई। यहां संपादकीय के साथ-साथ प्रॉडक्ट, तकनीक और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के क्षेत्र में भी सहयोग दिया. फरवरी 2015 में नवभारतटाइम्सडॉटकॉम से जुड़ा. कुछ समय सेंट्रल डेस्क पर काम करने के बाद सात साल से अधिक समय तक खेल की टीम की अगुआई की. इस दौरान क्रिकेट और फीफा वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में सफलतापूर्वक टीम की अगुआई की।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग