ऐपशहर

Virat Kohli News : 'टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ना विराट का निजी फैसला, BCCI उसकी इज्‍जत करता है', बोले सौरभ गांगुली

Sourav Ganguly On Virat Kohli Test Captaincy : विराट कोहली ने भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी भी छोड़ दी है। BCCI अध्‍यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि यह विराट का निजी फैसला है और बोर्ड उसका सम्‍मान करता है।

Curated byदीपक वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jan 2022, 2:06 am

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने अचानक छोड़ी टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी, दुनिया हैरान
  • BCCI चीफ सौरभ गांगुली ने बताया इसे विराट का 'निजी फैसला'
  • टी-20 की कप्‍तानी खुद छोड़ी थी, वनडे से हटाए गए थे विराट कोहली
  • अभी 33 साल के हैं कोहली, रोहित शर्मा बन सकते हैं अगले कप्‍तान
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्‍ली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी। अचानक इस फैसले से फैन्‍स समेत पूरा क्रिकेट जगत सकते में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्‍यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि विराट भविष्‍य में टीम के अहम सदस्‍य बने रहेंगे। गांगुली ने एक ट्वीट में कहा कि टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी छोड़ना विराट का 'निजी फैसला' है और 'BCCI उसका सम्‍मान करता है।'
गांगुली ने एक ट्वीट में कहा, 'विराट के नेतृत्‍व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेज छलांग लगाई... (कप्‍तानी छोड़ने का) उनका फैसला निजी है और BCCI उसकी बड़ी इज्‍जत करता है... वह इस टीम को भविष्‍य में नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में अहम सदस्‍य होंगे। एक महान खिलाड़ी... वेलडन!'


विराट के फैसले से मची हलचल
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़कर हलचल मचा दी। कोहली को 2014 में उस समय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, जब धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में ही कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

भारत के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट शृंखला 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद कोहली ने यह घोषणा की है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में टॉप पर पहुंची और उनकी कप्तानी में ही टीम ने ऑस्ट्रेलिया में यादगार शृंखला जीती। 33 साल के कोहली ने हाल में टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटा दिया था।

दरकिनार किए गए कोहली के पास यही रास्ता बचा था, कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान
'ईमानदारी से काम किया, अब रुकने का समय'
कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किए एक बयान में लिखा - हर चीज को किसी न किसी चरण पर रुकना होता है और भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर यह अब मेरे लिए रुकने का समय है। इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव रहे हैं, लेकिन कभी भी प्रयास में या भरोसे में कमी नहीं रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

विराट कोहली ने अब टेस्ट टीम की भी छोड़ी कप्तानी, जानें 4 महीने में कैसे बदली पूरी कहानी
हमने मिलकर टीम बनाई: शास्त्री
कोहली के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रिया आई। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है। वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं।' वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने लिखा, 'भारतीय कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई हो कोहली। आपने अब तक जो हासिल किया है, उस पर आपको बहुत गर्व हो सकता है। निश्चित रूप से आपका नाम विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगा।'

रवि शास्त्री ने लिखा, 'विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते है। कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं। निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है।' बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा, 'भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया।'
लेखक के बारे में
दीपक वर्मा
दीपक वर्मा हिंदी बेल्‍ट में पले-बढ़े पत्रकार हैं। वह फिलहाल नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। प्रिंट मीडिया में आई नेक्‍स्‍ट-दैनिक जागरण से शुरुआत की। फिर डिजिटल जर्नलिज्म में आए। दीपक मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल, विज्ञान, अपराध समेत तमाम रोचक विषयों पर लिखते हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग