ऐपशहर

IPL :आखिर कौन देगा विजेता को ट्रोफी?

आईपीएल अपने हर संस्करण में किसी न किसी ऊहापोह का विषय जरूर ...

मुंबई मिरर 15 May 2017, 7:51 pm
विजय टैगोर, मुंबई
नवभारतटाइम्स.कॉम ipltrophy_1475505430

आईपीएल अपने हर संस्करण में किसी न किसी ऊहापोह का विषय जरूर बना रहता है। इस बार की श्रृंखला 21 मई को खत्म होने वाली है और जीतने वाली टीम को ट्रोफी कौन प्रस्तुत करेगा यही नहीं तय हो पाया है। वैसे इसे एक तरह का शक्ति परीक्षण भी माना जा रहा है। इस मौके के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें राजीव शुक्ला, सीके खन्ना और विनोद राय प्रमुख हैं।
दरअसल, हर साल बीसीसीआई अध्यक्ष ट्रोफी प्रस्तुत करता है लेकिन इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पद छोड़ दिया था। उसके बाद से वह कुर्सी खाली है।

सीके खन्ना
बीसीसीआई अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष होने के नाते सीके खन्ना को ट्रोफी प्रस्तुत करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह इस वक्त कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।

राजीव शुक्ला
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला इस वक्त एकमात्र ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव की प्रक्रिया सो होकर गुजरे हैं। आईपीएल चेयरमैन शुक्ला वैसे भी इस तरह के मौकों पर कभी पीछे नहीं रहते हैं।

विनोद राय

हालांकि बीसीसीआई प्रबंधन और कुछ अधिकारियों का मानना है कि विनोद राय इसके लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। राय प्रशासकों की समिति के प्रमुख हैं। उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर हुई है इसलिए उनको इस मौके के लिए सबसे सही माना जा रहा है।

इस सबके बीच प्रशासकों की समिति से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि इसके बारे में अभी तक सोचा भी नहीं गया है। 20 मई को हैदराबाद में होने वाली आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसका निर्णय लिया जाएगा।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग