ऐपशहर

Ind W vs Eng W: भारतीय महिला क्रिकेटर तानिया भाटिया के होटल के कमरे में चोरी, मांकड़िंग कांड के बाद इंग्लैंड में हुई अनहोनी

India Women vs England Women Taniya Bhatia: चंडीगढ़ की रहने वाली तानिया ने युवराज के पिता योगराज सिंह और सुखविंदर बाबा सरीखे गुरुओं से क्रिकेट के गुर सीखे हैं। वह भारतीय टीम की अहम मेंबर हैं।

Curated byअंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Sep 2022, 8:26 pm
लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म हो चुका है। टी-20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय महिलाओं ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। लॉर्ड्स में खेला गया आखिरी मैच तो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो गया। अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने इस मुकाबले से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंत किया तो दीप्ति शर्मा का मांकड़िंग रनआउट विवाद भी बरसों याद रखा जाएगा, लेकिन इनसब के बीच एक और अनहोनी हो गई।
नवभारतटाइम्स.कॉम taniya bhatia bag england hotel


भारतीय टीम की विकेटकीपर बैटर तानिया भाटिया के होटल के कमरे में कुछ अज्ञात लोग घुस गए और मौका देखकर उनका कई बेशकीमती सामान ले उड़े। तानिया ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की है। तानिया ने ट्वीट किया, 'मैरियट होटल मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। मेरे कमरे में चोरी हो गई। कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा मेरा बैग चुरा लिया गया है। मैरियट होटल में कोई व्यव्स्था नहीं है। इस मामले की शीघ्र जांच और समाधान की उम्मीद है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पसंदीदा होटल में इस तरह की घटना अचरज से भरी है। आशा है कि वे भी संज्ञान लेंगे।


तानिया को दौरे में एक भी वनडे या टी-20 मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। लगभग 25 साल की तानिया ने भारत के लिए दो टेस्ट, 19 वनडे और 53 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग