ऐपशहर

Ross Taylor racist abuse : भारत-न्यूजीलैंड मैच में रॉस टेलर हुए नस्ली टिप्पणी के शिकार, स्टेडियम से निकाले गए 2 दर्शक

Ross Taylor racist abuse : रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दर्शकों ने न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को अपशब्द कहे थे।

भाषा 23 Jun 2021, 11:24 am
साउथम्पटन
नवभारतटाइम्स.कॉम रॉस टेलर

भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,'हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए। हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया।'

इसमें कहा गया , 'हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे।' ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे। यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है।

WTC Final : वनडे, 20-20 या... 98 ओवर, कोहली-पुजारा क्रीज पर, मौसम भी साफ... आज कुछ भी हो सकता है
सोशल मीडिया पर फैंस ने किया था साझा
रिपोर्ट में कहा गया , 'मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की।'

रॉस टेलर को कहे अपशब्द
समझा जाता है कि कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर को अपशब्द कहे गए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हालांकि कहा कि किसी कीवी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,'मैं पहली बार यह सुन रहा हूं। मैदान पर मैच खेलभावना के साथ खेला जाता है। मैदान के बाहर क्या होता है, उसकी हमें जानकारी नहीं है ।'


तब सिराज और बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था
इससे पहले जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्ली टिप्पणी करने वाले दर्शकों को बाहर कर दिया गया था।

साउदी ने किया भारत का खेल खराब
5वें दिन के स्टंप्स तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 30 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली (8) , जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ओपनरों शुभमन गिल (8) और रोहित शमा (30) को टिम साउदी ने LBW आउट कर भारत पर दबाव बढ़ा दिया है। हालांकि, टीम इंडिया के पास 32 रनों की बढ़त है। छठे दिन भारत की कोशिश होगी कि तेजी से रन बनाकर सुरक्षित टारगेट कीवी टीम को दे और फिर उसे ऑलआउट करने की कोशिश करे।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग