ऐपशहर

IND vs IRE: हार्दिक पंड्या की वापसी से डूब सकता है इस खिलाड़ी करियर, कभी कहा जा रहा था विकल्प

Venkatesh Iyer: टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे। वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में उनका विकल्प माना जा रहा था, लेकिन वापसी करते ही हार्दिक ने धमाल मया दिया। अब कप्तान भी बन चुके हैं और अय्यर को मौका भी नहीं मिल रहा।

Curated byऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jun 2022, 4:53 pm
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टूर्नामेंट के बाद टीम में कई बदलाव हुए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह एंट्री हुई आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बल्ले से धमाल कर केकेआर फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर ने भारत के लिए भी कई विस्फोटक पारियां खेलीं।
नवभारतटाइम्स.कॉम venkatesh iyer


गेंद और बल्ले दोनों से दिया योगदान
वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। 9 टी20 मैच की 7 पारियों में अय्यर ने 162 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। इसमें 15 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जाने लगा। फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हार्दिक आईपीएल से पहले तक क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे।
Harry Tector: ​​जिसने छक्कों से उतारा भारतीय बॉलर्स का बुखार, उसे हार्दिक पंड्या ने गिफ्ट किया अपना बैट
आईपीएल में पलटा खेल
हार्दिक पंड्या ने आईपीएल से मैदान पर वापसी की और गेंद के साथ ही बल्ले से कमाल करना शुरू कर दिया। 15 मैच में 487 रन बनाने के साथ ही उन्होंने 8 बल्लेबाजों को भी आउट किया। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस लीग की चैंपियन बनी। दूसरी तरफ केकेआर अय्यर की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर ही कंफ्यूज रहा। पहले उन्होंने ओपनिंग की, फिर मिडिल ऑर्डर में खेले और अंत में एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी की। 12 मैच में उनके बल्ले से निकले 107.69 की स्ट्राइक रेट से 182 रन और कोई सफलता भी नहीं मिली।
IND vs IRE: क्या उमरान मलिक को मिलेगा डेब्यू का मौका ? हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड सीरीज से पहले दिया बड़ा संकेत
हार्दिक को मिली कप्तानीआईपीएल के बाद हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया में वापसी हुई और वेंकटेश अय्यर बेंच पर चले गए। उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला। आयरलैंड दौरे पर हार्दिक को ही टीम की कप्तानी मिल गई। यहां भी अय्यर को पहले मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। दूसरे में भी उनका खेलना मुश्किल दिख रहा है। भारतीय टीम के मध्यक्रम में जगह के लिए वैसी भी काफी मारामारी है, ऐसे में हार्दिक के टीम में होने पर अब शायद ही अय्यर को खेलने का मौका मिले।
लेखक के बारे में
ऋषिकेश कुमार
ऋषिकेश को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2018 में मीडिया डेब्यू। Sportzwiki और दैनिक भास्कर एनएनआर की पिच पर बैटिंग के बाद अब NBT ऑनलाइन में छक्के-चौके उड़ा रहे। फुटबॉल के फुल टाइम और क्रिकेट के पार्ट टाइम फैन। यूरोपियन फुटबॉल में खास रुचि। टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी के साथ कबड्डी और एथलेटिक्स भी देखना और उसके बारे में पढ़ना-लिखना पसंद। घूमने और खाने का शौक।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग