ऐपशहर

जब जावेद मियांदाद ने ऑस्ट्रेलियाई बोलर को कहा था बस ड्राइवर, ह्यूज ने लिया था जबर्दस्त बदला

जावेद मियांदाद ने मर्व ह्यूज पर दबाव बनाने की कोशिश की। उनकी कद काठी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें बस का ड्राइवर तक कह दिया। लेकिन ह्यूज लगे रहे। और उन्होंने शानदार बदला लिया।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 May 2020, 2:50 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम hughes

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद अपने खेल के साथ-साथ विपक्षी खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बनाने के लिए जाने जाते थे। मियांदाद की कोशिश रहती थी कि किसी तरह सामने वाली टीम को बैकफुट पर रखा जाए। बल्लेबाजी करते हुए वह अकसर विपक्षी टीम के गेंदबाजों की स्लेजिंग करते रहते थे। इसका उन्हें कई बार फायदा भी होता था लेकिन एक बार ऐसा हुआ कि यह दांव उन्हें उल्टा पड़ गया।

1989-90 में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट ऐडिलेड ओवल पर खेला जा रहा था। इस मैच में मियांदाद ने ह्यूज से पंगा लेने की सोची। उन्होंने ह्यूज के शरीर को लेकर उनका मजाक उड़ाया। मियांदाद ने कहा, 'तुम क्रिकेट खेलने के लिए बहुत मोटे हो, तुम्हें तो बस में ड्राइवर होना चाहिए।'

जावेद बार-बार उन्हें मुंह से हॉर्न की आवाज निकालकर चिढ़ाते रहे। उनकी कोशिश थी किसी तरह ह्यूज की गेंदबाजी लय बिगाड़ी जाए। यह बात ह्यूज को बुरी लग गई पर उन्होंने इस पर जवाब देने के बजाय गेंदबाजी जारी रखी।


पांच ओवर बाद ह्यूज ने राउंड द विकेट जाने का फैसला किया। टीम के साथी खिलाड़ी को लगा कि वह फुल लेंथ गेंद पर मियांदाद को फंसाना चाहते हैं। लेकिन ह्यूज का प्लान दूसरा था। उन्होंने एक तेज बाउंसर फेंकी। मियांदाद के पास उसका कोई जवाब नहीं था। गेंद उनके दस्ताने से लगी और गली में मार्क टेलर के हाथों में गई। अब बारी ह्यूज की थी। वह दौड़कर मियांदाद के पास गए और कहा, 'टिकट प्लीज।'

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग