ऐपशहर

सबसे तेजी से 100 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया उन्होंने 100 वनडे विकेट पूरे किए। वह सबसे तेजी से 100 लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Jul 2019, 3:40 pm
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने 57वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। भारत की ओर से वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम bumrah


शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच खेल रही टीम इंडिया के इस पेसर ने दिमुथ करुणारत्ने को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराकर विकेटों का सैकड़ा पूरा किया। भारतीय टीम लीड्स में अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान के नाम है जिन्होंने 44 मैचों में 100 वनडे इंटरनैशनल विकेट पूरे किए थे।

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पेसर मिशेल स्टार्क 52 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक 53 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारत की ओर से जहीर खान इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर जहीर खान है जिन्होंने अपने 59वें वनडे इंटरनैशनल में 100 विकेट पूरे किए थे।

भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मोहम्मद शमी- 56 मैच
जसप्रीत बुमराह- 57 मैच
जहीर खान- 65 मैच
अजीत अगरकर- 67 मैच
जवागल श्रीनाथ- 68 मैच

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग