ऐपशहर

IND vs WI- यह नई शुरुआत, युवाओं के लिए मौका: कोहली

वर्ल्ड कप मिशन 2019 के अधूरा रहने के बाद टीम इंडिया अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 की तैयारियां शुरू कर रही है। भारत इस मिशन में आज वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से जुट जाएगा। इस मौके पर कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नए सिरेस से टीम तैयार करने का यह अच्छा मौका है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 3 Aug 2019, 10:33 am
लाउडरहिल (फ्लोरिडा)
नवभारतटाइम्स.कॉम Virat-Kohli-in-training-ses

मिशन वर्ल्ड कप में असफल रहने के बाद भारतीय टीम अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के अभियान में जुट गई है। भारतीय टीम इसकी तैयारी की शुरुआत शनिवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों से करेगी। कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल और इसके बाद वनडे सीरीज का उद्देश्य विश्व कप सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के हाथों मिली हार को भुलाकर टीम को नए सिरे से तैयार करना है।

कोहली ने कहा, 'हमें अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो रही है। हम एक नई शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं। हर बार चीजें आपके हिसाब से नहीं हो सकतीं। आपको शुरू से चीजें शुरू करनी पड़ती हैं। अब वर्ल्ड टाइटल के लिए आपको दोबारा प्रयास करना होगा।'

पढ़ें- WC में हारकर हर सुबह खराब लगता था: विराट

अब जब महेंद्र सिंह धोनी इस दौरे पर नहीं हैं तो भारतीय टीम उनके इतर योजना बनाने पर काम कर रही है। कोहली ने कहा, 'धोनी का अनुभव हमारे लिए बहुत जरूरी रहा है। लेकिन यह ऋषभ पंत के लिए एक मौके की तरह हैं कि वह अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलें और अपनी प्रतिभा को साबित करें।'

पढ़ें: टीम इंडिया के बनेंगे कोच? जानें गांगुली ने क्या कहा

कोहली ने कहा, 'टीम में हार्दिक पंड्या और एमएस जैसे फिनिशर नहीं हैं। यह युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा अवसर है।' अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 को देखते हुए इन युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छे मौके हैं। कोहली ने यह भी कहा कि वह ऐसे खिलाड़ियों के बड़े प्रशंसक हैं, जो सभी तीनों प्रारूपों में खुद को ढाल लेते हैं।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग