ऐपशहर

माइकल वॉन ने कहा गेंदबाजी के लिए शानदार माहौल, वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल

वसीम जाफर ने एक बार फिर माइकल वॉन को ट्रोल कर दिया। माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा था कि लॉर्ड्स में गेंदबाजी के लिए परफेक्ट माहौल है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी कर वॉन की उम्मीदें पूरी नहीं होने दीं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Aug 2021, 12:43 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम vaughan

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक बार फिर माइकल वॉन की 'क्लास' लगाई है। गुरुवार को भारत सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के ट्वीट पर जाफर ने उन्हें ट्रोल कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले वॉन ने ट्वीट कर गेंदबाजी के लिए माहौल को प्यार बताया लेकिन जाफर ने इस पर ही वॉन को जवाब दिया।

हालांकि भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता देते समय इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने सोचा होगा कि हालात क्योंकि गेंदबाजी के मुफीद हैं इसलिए शुरुआती दो-तीन घंटों में भारतीय टॉप ऑर्डर को आउट कर मेहमान टीम को दबाव में लाया जा सकात है। लेकिन हुआ इसके उलट। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बनाए थे। आसमान में बादल थे और पिच पर नमी लेकिन इंग्लैंड के बोलर्स विकेट हासिल करने में असफल रहे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने जेम्स एंडरसन ऐंड कंपनी को ज्यादा सफलताएं हाथ नहीं लगने दीं।

स्कोरकार्ड

जाफर ने वॉन के ट्वीट पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह ईडन गार्डंस पर बेल बजा रहे हैं। इससे पहले भी नॉटिंगम टेस्ट के चौथे दिन भी वॉन ने ट्वीट कर उसे बल्लेबाजी के लिहाज से शानदार बताया था लेकिन उस दिन जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को समेट दिया था। बुमराह ने पांच विकेट लिए थे और इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था।


भारत ने गुरुवार को वॉन की उम्मीदों को गलत साबित किया। केएल राहुल ने कमान संभाली और शानदार शतक लगाया। वह दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद 127 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 248 गेंदों का सामना किया। वहीं रोहित ने 145 गेंद पर 83 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा के फैन हुए इंजमाम-उल-हक, बोले उन हालात में जिस तरह की बैटिंग की वह काबिले-तारीफ
कप्तान विराट कोहली ने 42 रन जरूर बनाए लेकिन वह कहीं भी सहज नजर नहीं आए। इस बीच चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे। उन्होंने सिर्फ 12 रन की पारी खेली। वहीं अजिंक्य रहाणे नौ रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग