ऐपशहर

द्रविड़ के रहते पुजारा-रहाणे का बाहर होना नामुमकिन, हनुमा-अय्यर को ही करना होगा इंतजार

टीम इंडिया में इस वक्त मिडिल ऑर्डर में एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ी एकसाथ अपना दावा ठोक रहे हैं। डेब्यू मैच में कमाल करने वाले श्रेयस अय्यर, दूसरे टेस्ट में दम दिखाने वाले हनुमा विहारी टीम के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे और पुजारा को सीधी चुनौती दे रहे हैं।

Edited byअंशुल तलमले | भाषा 7 Jan 2022, 5:57 pm
जोहानिसबर्ग
नवभारतटाइम्स.कॉम RAHUL DRAVID HANUMA VIHARI IYER RAHANE PUJARA
रहाणे, पुजारा अय्यर और द्रविड़

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सीनियर खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जितना संभव हो टीम में बनाए रखना चाहते हैं। भले ही इस कारण से हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाए।

अपनी धैर्यपूर्ण और ठोस बल्लेबाजी के कारण लोगों का ध्यान खींचने वाले विहारी ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल एक मैच स्वदेश में खेला है। कप्तान विराट कोहली की पीठ में जकड़न तथा श्रेयस अय्यर का पेट खराब होने के कारण ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल पाया था।

जोहानिसबर्ग में विराट कप्तान होते तो नहीं नहीं हारती टीम इंडिया! इशारों-इशारों में बहुत कुछ गए कांबली
विहारी ने दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की। द्रविड़ ने विहारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि विहारी ने दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वास्तव में उनका शानदार कैच लिया गया। दूसरी पारी में उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का मनोबल बढ़ाया।’


द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। मध्यक्रम के बैटर के लिए उन्होंने कहा, 'श्रेयस ने दो या तीन मैच पहले ऐसा किया। जब भी उन्हें अवसर मिल रहे हैं वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका भी समय आएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें रहाणे या पुजारा पर प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि कोहली की अगले मैच में वापसी तय है। द्रविड़ की इस मामले में राय स्पष्ट है।

Ashes: जॉनी बेयरस्टॉ के शतक से इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट में वापसी की, ऑस्ट्रेलिया अब भी मजबूत
उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे कुछ खिलाड़ियों पर गौर करो जो अब वरिष्ठ खिलाड़ी हैं या उन्हें वरिष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, उन्हें भी इंतजार करना पड़ा था और उन्होंने अपने करियर के शुरू में ढेरों रन बनाए थे। इसलिए ऐसा (इंतजार करना) होता है और यह खेल की प्रकृति है। विहारी ने इस मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उससे टीम का भी मनोबल बढ़ना चाहिए।’
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग