ऐपशहर

IPL 2023: आईपीएल के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ चोरी, हुआ भारी नुकसान

Delhi Capitals: आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स और उनके खिलाड़ियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम अभी तक इस सीजन जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। वहीं गरीबी में आंटा गीला तब हुआ जब किसी ने टीम के खिलाड़ियों का सामान चोरी कर लिया।

Curated byराहिल सैयद | नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Apr 2023, 11:54 am
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में अगर अभी तक कोई टीम अपनी जीत का खाता खोलने में नाकाम रही है, तो वह दिल्ली कैपिटल्स। जी हां, दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन खेले गए 5 मुकाबलों में से एक भी जीत नहीं दर्ज की है। वह पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं। टीम इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रही है। इसी बीच अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ एक और हादसा हो गया। दरअसल , डीसी के खेमे में बहुत बड़ी चोरी हुई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम delhi capitals


दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हुई चोरी

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार,16 बैट, पैड्स, जूते, थाई पैड्स और ग्लव्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के किट बैग में से गायब हैं। टीम बैंगलोर से फ्लाइट लेकर दिल्ली आ रही थी। जब खिलाड़ियों ने दिल्ली आकर अपने-अपने किटबैग चेक किए तो उनमें से यह सारा सामान गायब था।

रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि गायब हुए बल्लों में से तीन डेविड वॉर्नर, तीन फिल सॉल्ट, दो मिचेल मार्श और पांच यश धूल के थे। अन्य खिलाड़ियों के ग्लव्स, जूते आदि सामान क्रिकेट किट में से गायब था। बता दें कि विदेशी खिलाड़ियों के एक बैट की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये थी। हालांकि इस सब के बावजूद मंगलवार को दिल्ली की टीम ने प्रेक्टिस की थी।

गौरतलब है कि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी बैट की कंपनियों से बात की है और अगले मैच से पहले कुछ बैट भिजवाने के लिए कहा है। वहीं कैपिटल्स ने इस पूरे मामले की कंप्लेंट भी फाइल कर दी है और अब इस केस की जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं एक सूत्र ने बताया, 'वे सभी चौंक गए जब उन्होंने सुना कि सभी के किट बैग से कुछ न कुछ गायब है। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना हुई है और मामले को जल्द ही लोजिस्टिक्स डिपार्टमेंट, पुलिस और बाद में एयरपोर्ट पर उठाया गया। जांच जारी है।' बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच आईपीएल में गुरुवार 20 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली में खेलने वाली है।
लेखक के बारे में
राहिल सैयद
राहिल सैयद नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। खेल में अधिक रूचि रखते हैं। इससे पहले वह क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर और तेज तर्रार के लिए काम कर चुके हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग