ऐपशहर

पॉइंट टेबल की टॉपर्स में शामिल दिल्ली कैपिटल्स की सफलता का राज, कागिसो रबाडा और...

wickets for each teams with top wicket: टूर्नमेंट में की गई सभी टीमों की बोलिंग और उनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पाएंगे कि सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली टीम दिल्ली ही है। उसने टूर्नमेंट में कुल 73 विकेट झटके हैं, जबकि कागिसो रबाडा के नाम 23 विकेट हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Oct 2020, 5:15 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम Kagiso_Rabada

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अलग ही अंदाज में दिख रही है। उसके 14 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने की कगार पर खड़ी इस टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है। टीम में कई बड़े बल्लेबाज तो शमिल हैं, लेकिन गेंदबाजों की सफलता भी काबिलेतारीफ रही है।

टूर्नमेंट में की गई सभी टीमों की बोलिंग और उनके आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पाएंगे कि सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली टीम दिल्ली ही है। उसने टूर्नमेंट में कुल 73 विकेट झटके हैं, जबकि कागिसो रबाडा के नाम 23 विकेट हैं। वह टूर्नमेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।



इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब है। उसने 69 विकेट झटके हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने 20 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। उसके नाम 66 विकेट है। मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। किस टीम ने झटके हैं कितने विकेट और उनके बेस्ट बोलर के बारे में यूं समझें...

  • DC: 73 (कागिसो रबाडा 23)
  • KXIP: 69 (मोहम्मद शमी 20)
  • MI: 66 (जसप्रीत बुमराह 17)
  • SRH: 66 (राशिद खान 17)
  • CSK: 60 (सैम करन 13)
  • RCB: 57 (युजवेंद्र चहल 16)
  • KKR: 52 (वरुण चक्रवर्ती 13)
  • RR: 50 (जोफ्रा आर्चर 17)

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग