ऐपशहर

Mohammed Siraj Umran Malik World t20: उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज भी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया! बुमराह के इंजर्ड होते ही भारतीय World T20 स्क्वॉड में भारी फेरबदल

Mohammed Siraj Umran Malik World t20: जसप्रीत बुमराह की इंजरी की खबर आते ही भारतीय खेमे में उथल-पुथल मची हुई है। टीम में दो एक्स्ट्रा पेसर्स की एंट्री हुई है।

Curated byअंशुल तलमले | नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Sep 2022, 9:50 pm
नई दिल्ली: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय स्क्वॉड में सस्पेंस बरकरार है। बीसीसीआई अब भी जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी से उबरने के चमत्कारिक इंतजार में है। इस बीच खबर आ रही है कि टीम में दो एस्क्ट्रा पेसर बतौर बैकअप और नेट बॉलर शामिल कर लिए गए हैं। हैदराबाद के मोहम्मद सिराज और जम्मू कश्मीर के तूफानी पेसर उमरान मलिक 6 अक्टूबर को भारतीय दल के साथ पर्थ के लिए उड़ान भरेंगे। जहां टीम करीब हफ्ते भर ट्रेनिंग करेगी फिर 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में पहला वार्म-अप मैच खेला जाएगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम siraj umran malik world t20 india squad


स्पोर्ट्स्टार ने अपने सूत्रों के हवाले से ये खबर बताई है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। वैसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तो अबतक बुमराह के वर्ल्ड कप जाने पर भी कोई अपडेट नहीं दिया है। वैसे शुक्रवार की सुबह मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में टीम में शामिल करने की घोषणा की थी। बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया था कि, टबैक इंजरी से जूझ रहे बुमराह की जगह बचे दो मुकाबलों में सिराज खेंलेगे। फिलहाल जसप्रीत बुमराह मेडिकल टीम की देखरेख में इंजरी से उबरने में लगे हैं।'

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जसप्रीत बुमराह 6 अक्टूबर को पर्थ के लिए उड़ान भरने और ऑस्ट्रेलिया में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे या फिर उन्हें यहीं बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।
लेखक के बारे में
अंशुल तलमले
रेडिया और टीवी पत्रकारिता से शुरुआत के बाद बीते 8 साल से डिजिटल मीडिया के सिपाही। IND-24, दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए NBT ऑनलाइन पहुंचे। रायपुर, इंदौर, भोपाल के बाद सफर का चौथा पड़ाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली। क्रिकेट खेलने और देखने के शौक को पेशा बनाया। स्पोर्ट्स की खबरें कवर करते हैं। राजनीतिक उठापटक में भी दिलचस्पी, खाली टाइम में फिल्में देखना, खाना बनाना और खाना पसंद।... और पढ़ें

अगला लेख

ट्रेंडिंग