ऐपशहर

सबसे अच्‍छी बात कि रिजवान ने हिंदुओं के बीच खड़े होकर नमाज पढ़ी... वकार युनूस के बोल तो सुनिए

Mohammad Rizwan Offered Namaz During Ind vs Pak T20 Match: भारतीय पारी के दौरान जब ड्रिंक्‍स ब्रेक हुआ तो पाकिस्‍तानी विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ते नजर आए थे।

Curated byदीपक वर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Oct 2021, 1:46 pm

हाइलाइट्स

  • मोहम्‍मद रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच में मैदान पर पढ़ी नमाज
  • पाकिस्‍तानी सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ, भड़के भारतीय
  • वकार युनूस ने रिजवान की नमाज को कहा 'सबसे अच्‍छी बात'
  • पूर्व कोच बोले- हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ना सबसे अच्‍छी बात थी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नई दिल्‍ली
T20 वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्‍तानी विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने शानदार खेल दिखाया। कप्‍तान बाबर आजम के साथ मिलकर नॉट-आउट रहते हुए उन्‍होंने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। यह वर्ल्‍ड कप इतिहास में भारत पर पाकिस्‍तान की पहली जीत थी। हालांकि मैच से इतर, मैदान पर हुई एक घटना ज्‍यादा सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ने लग गए थे। पूरी दुनिया ने यह लाइव देखा। पाकिस्‍तान के क्रिकेट लीजेंड्स में से एक वकार युनूस ने भी। हालांकि उन्‍हें पाकिस्‍तान की जीत से ज्‍यादा इस बात ने खुश किया कि रिजवान ने 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी।'
सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह... उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके... तो वह बहुत स्‍पेशल था।
वकार युनूस, पूर्व क्रिकेटर

जब रिजवान ने पढ़ी नमाज

'हेट स्‍पीच' पर मुस्‍कुराते रहे शोएब और पाकिस्‍तानी ऐंकर
एक टीवी चैनल से बातचीत में वकार बड़ी आसानी से नफरत भरी यह बात कर जाते हैं। उनके साथ चैनल पर पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्‍तर भी मौजूद थे। वकार ने जब यह बात कही तो अख्‍तर मुस्‍कुरा रहे थे। और तो और... ARY न्‍यूज के ऐंकर की खुशी तो छिपाए नहीं छिप रही थी।



बाबर और रिजवान... 10 विकेट से हारा भारतरविवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 151 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.5 ओवरों में टारगेट चेज कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए तो वहीं, कप्तान बाबर आजम ने 6 चौके और 2 छक्के जड़कर 68 रनों की शानदार पारी खेली।
लेखक के बारे में
दीपक वर्मा
दीपक वर्मा हिंदी बेल्‍ट में पले-बढ़े पत्रकार हैं। वह फिलहाल नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। प्रिंट मीडिया में आई नेक्‍स्‍ट-दैनिक जागरण से शुरुआत की। फिर डिजिटल जर्नलिज्म में आए। दीपक मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल, विज्ञान, अपराध समेत तमाम रोचक विषयों पर लिखते हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग