ऐपशहर

किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ मैच के लिए 24 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन ने किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ 27 मार्च को होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वॉलिफायर मैच के लिए शनिवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की।

भाषा 24 Mar 2018, 7:59 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम foo

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कॉन्सटेनटाइन ने किर्गीज रिपब्लिक के खिलाफ 27 मार्च को होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वॉलिफायर मैच के लिए शनिवार को 24 सदस्यीय टीम घोषित की। यह मुकाबला बिशकेक में खेला जाएगा। भारत अभी ग्रुप-ए में 13 अंक लेकर शीर्ष पर है और वह पहले ही एएफसी एशियाई कप यूएई 2019 के लिए क्वॉलिफाइ कर चुका है।

यह आठ वर्षों में दूसरा मौका है जब भारत ने इस टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ किया। इससे पहले 2011 में भारत ने इस टूर्नमेंट में जगह बनाई थी। टीम में 3 गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु, अमरिंदर सिंह और विशाल कैथ शामिल किए गए हैं। उनके अलावा जे.जे. लालपेखलुआ को भी मौका दिया गया है।

भारतीय फुटबॉल टीम इस प्रकार है : गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधु, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ। रक्षापंक्ति : सुभाशीष बोस, निशु कुमार, एडाथोडिका, संदेश जिंगान, सलाम रंजन सिंह, लालरूत्थारा, जैरी लालरिंजुआला, नारायण दास। मध्यपंक्ति : कुमाम उदंता सिंह, धनपाल गणेश, मोहम्मद रफीक, अनिरुद्ध थापा, रोलीन बोरगेस, हलिंचन नरज़री, बीकेश जयूर। अग्रिम पंक्ति : बलवंत सिंह, जेजे लालपेखलुआ, सेमिनलेन डुंगेल, एलन देवोरी, मानववीर सिंह, हितेश शर्मा।
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग