ऐपशहर

FIFA U-17 WC: दिल्ली के JLN स्टेडियम में पानी को तरसे बच्चे

​फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के पहले दिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला देखने पहुंचे स्कूली बच्चों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर हुई।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Oct 2017, 3:51 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम paani

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के पहले दिन दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला देखने पहुंचे स्कूली बच्चों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी पीने के पानी को लेकर हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टूर्नमेंट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उनका स्टेडियम आना आयोजकों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला लग रहा था। स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें लाने की मनाही थी। उस पर जो जहां बैठा था, उसे वहां से इधर-उधर जाने की इजाजत नहीं थी। इस मैच के लिए करीब 27 हजार स्कूली बच्चों को फ्री टिकट दिए गए थे।

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों से बच्चे दोपहर 3 बजे से स्टेडियम पहुंचे थे। पहले तो गर्मी के कारण काफी परेशानी हुई जिसके बाद पानी को लेकर प्यासे बच्चे वेंडर से यह कहते तक नजर आए, 'भैया, चाहे 200 रुपये ले लो पर कुछ तो दे दो पीने के लिए।' स्टेडियम के अंदर दुकानें लगाने वाले वेंडर्स के सामान पहले मैच के अंत तक स्टॉल्स तक नहीं पहुंचे थे। मीडिया बॉक्स के साथ जुड़े एक वॉलनटिअर ने बताया कि स्नैक्स के कुछ डिब्बे दोपहर से आ चुके हैं जिन्हें सुरक्षा कारणों से स्टेडियम के अंदर लाने नहीं दिया जा रहा। पीएम के जाने के बाद खाने-पीने और इधर-उधर जाने की अनुमति होगी।

एक अन्य अधिकारी ने अनुमान से बताया कि पीएम के आने की वजह से तकरीबन 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। उक्त अधिकारी ने पहले दिन दर्शकों को होने वाली परेशानियों के लिए सॉरी बोलते हुए यह उम्मीद जताई कि दिल्ली में होने वाले आगे के मैचों में यह समस्या नहीं रहेगी।
Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग