ऐपशहर

फुटबॉल एक्सपर्ट और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रफेसर नोवी कपाड़िया को नहीं मिल रही पेंशन

फुटबॉल के जाने-माने जानकार और डीयू के पूर्व प्रोफेसर नोवी कपाड़िया बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में 40 साल तक पढ़ाने वाले कपाड़िया को इन चुनौतीपूर्ण हालात में भी डीयू से पेंशन नहीं मिल रही है।

पीटीआई 23 Feb 2020, 2:03 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम Novi-kapadiya

फुटबॉल के एक्सपर्ट और जानेमाने कॉमेंटेटर और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रफेसर नोवी कपाड़िया इन दिनों बीमारी के चलते बिस्तर पर हैं। कपाड़िया के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ा चुके कुछ अध्यापकों के मुताबिक दो साल पहले ही कपाड़िया प्रफेसर के पद से रिटायर हुए थे लेकिन अब उन्हें अपनी गुजर-बसर के लिए अपने पेंशन तक नहीं मिल रही है।

एग्यूक्यूटिव काउंसिल के सदस्य राजेस झा ने बताया कि 40 साल तक दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपनी सेवा देने वाले नोवी कपाड़िया को अब अपने इलाज के लिए उनके हक के पैसे भी नहीं मिल रहे हैं।

बीते कुछ समय में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से घिरे कपाड़िया को अब अपना बाकी का जीवन वीलचेयर और बिस्तर पर ही बिताना होगा। इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षकों के पेंशन संबंधी लाभ से जुड़ी ढेर सारी फाइलों को वर्षों से दबाकर बैठा है। कार्यकारी परिषद के सदस्य राजेश झा के मुताबिक कपाड़िया के साथ डीयू का व्यवहार 'अन्यायपूर्ण' है।

राजेश झा ने कहा, 'आरोप लगाया कि कपाड़िया को नियमित पेंशन नहीं दी जा रही है। कपाड़िया लकवा से जूझ रहे हैं और इन दिनों वह किराये के छोटे से मकान में रहने को मजबूर हैं।'

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग