ऐपशहर

हॉकी वर्ल्ड कप 2018: मुकाबलों का शेड्यूल जारी, जानिए कब किसका मैच

पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल्स का ऐलान हो गया है। मेजबान भारत को पूल 'सी' में रखा गया है। इसमें भारत के साथ ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम, दुनिया की 11वें नंबर की टीम कनाडा और अफ्रीकी महाद्वीप की चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। यह टूर्नमेंट 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा।

भाषा 28 Feb 2018, 6:07 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम hockey

पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल्स का ऐलान हो गया है। मेजबान भारत को पूल 'सी' में रखा गया है। इसमें भारत के साथ ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाली बेल्जियम, दुनिया की 11वें नंबर की टीम कनाडा और अफ्रीकी महाद्वीप की चैंपियन दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। यह टूर्नमेंट 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा बुधवार को घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, एशियाई चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, फिर दो दिसंबर को बेल्जियम और आठ दिसंबर को कनाडा से उसका मुकाबला होगा।

पूल ए में रियो 2016 ओलिंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना, न्यू जीलैंड, स्पेन और फ्रांस को जगह मिली है। पूल मैच में कुछ बेहद खास मैच देखने को मिलेंगे। इसमें पूल डी में दो पूर्व विश्व चैंपियन जर्मनी और पाकिस्तान एक दिसंबर को आमने सामने होंगे। इंग्लैंड की टीम चार दिसंबर को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगी।



हर पूल में टॉप पर रहनेवाली टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी, जबकि प्रत्येक पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रॉस ओवर मैच जीतना होगा जो 10 और 11 दिसंबर को होगा। पूल मैच 28 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगे। 12 और 13 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल होंगे। सेमीफाइनल 15 दिसंबर को होगा और अगले दिन यानी 16 दिसंबर को फाइनल होगा। पूल इस तरह से हैं-

पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यू जीलैंड, स्पेन और फ्रांस
पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन
पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग