ऐपशहर

टेनिस में क्या है उम्मीद इंडिया की

टेनिस उन खेलों में से एक है, जो मॉडर्न ओलिंपिक्स की शुरुआत (1896) से ही इसके साथ जुड़ा हुआ है

नवभारत टाइम्स 29 Jul 2016, 9:46 am
टेनिस उन खेलों में से एक है, जो मॉडर्न ओलिंपिक्स की शुरुआत (1896) से ही इसके साथ जुड़ा हुआ है। हालांकि, 1924 से 1984 तक (1968 को छोड़कर) यह ओलिंपिक्स मूवमेंट से हट गया। वजह थी ऐमेचर बनाम प्रफेशनल विवाद। अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस का ओलिंपिक्स के टेनिस इवेंट्स में हमेशा दबदबा रहा। कई बड़े स्टार्स की मौजूदगी के चलते टेनिस, रियो ओलिंपिक्स के सबसे बड़े आकर्षण में से एक होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम rio olympics indias hope in tennis
टेनिस में क्या है उम्मीद इंडिया की


दुनिया के 172 प्लेयर्स पांच इवेंट्स में मेडल की होड़ में होंगे, जबकि भारत ने चार प्लेयर्स को तीन इवेंट्स में उतारा है। अनुभवी लिएंडर, सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अगर लय में रहे, तो भारत को टेनिस मेडल मिलना तय है। सबसे ज्यादा उम्मीद होगी मिक्स्ड डबल्स में रोहन और सानिया से। बेस्ट 16 जोड़ियों के इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी को मेडल तक पहुंचने के लिए तीन मैच जीतने होंगे। मेंस और विमिंस डबल्स में चुनौती थोड़ी कठिन होगी।

पेस, सानिया और बोपन्ना जैसे डबल्स के एक्सपर्ट्स के रहते कोई भी कह सकता है कि टेनिस में इंडिया को मेडल तो मिलेगा ही। यह उम्मीद बेमानी नहीं है, मगर देखना यह होगा कि जबरन बनी पेस-बोपन्ना की जोड़ी या फिर सानिया के साथ प्रार्थना की पार्टनरशिप रियो में कितनी मजबूती के साथ कोर्ट कवर करती है। अच्छे तालमेल से खेलने पर मेडल पक्का है।
कब हैं मुकाबले : 6 से 14 अगस्त वेन्यू : ओलिंपिक टेनिस सेंटर दांव पर मेडल : 5 गोल्ड समेत 15

3 इवेंट्स में 4 प्लेयर पेश करेंगे भारतीय चुनौती

खास आकर्षण - 12,13 और 14 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले

मेंस डबल्स- रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस

विमिंस डबल्स- सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे

मिक्स्ड डबल्स- सानिया मिर्जा और रोहन बपोन्ना

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग