ऐपशहर

एंड्रयू साइमंड्स के बाद एक और खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, मैच के दौरान हार्ट अटैक ने ली जान

Musa Yamak Dies Heart Attack: एंड्रयू साइमंड्स की मौत से खेल जगत संभला भी नहीं था कि एक और खिलाड़ी की सिर्फ 38 वर्ष की उम्र में मौत हो गई। फाइट के दौरान बॉक्सर को हार्ट अटैक आया था, वह रिंग में गिर पड़ा और फिर कभी उठ न सका।

Curated byनित्यानंद पाठक | नवभारतटाइम्स.कॉम 19 May 2022, 5:29 pm
म्यूनिख: धाकड़ क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत से खेल जगत के आंसू सूखे भी नहीं थे कि एक और खिलाड़ी ने अचानक दुनिया छोड़ दिया। जर्मनी के बॉक्सर मूसा यामक फाइट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा और उनके बीच फाइट चल रही थी। इस दौरान वह रिंग में बदहवास होकर गिर पड़े और फिर कभी उठ न सके। इससे पहले 14 मई को एक कार एक्सीडेंट में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत हो गई थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम after andrew symonds 38 year old german boxer musa yamak dies of heart attack during fight watch video
एंड्रयू साइमंड्स के बाद एक और खिलाड़ी की दर्दनाक मौत, मैच के दौरान हार्ट अटैक ने ली जान


तुर्की के एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है। 8-0 का शानदार रिकॉर्ड रखने वाले बॉक्सर की मौत से सभी सदमे में हैं। तुर्की के अधिकारी हसन तुरान ने ट्विटर पर कहा, 'हमने अपने हमवतन मूसा अस्कान यामक को खो दिया, जो अलुक्रा के एक मुक्केबाज थे, जिन्होंने कम उम्र में यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप जीती थी।'

फाइट के दौरान दूसरे दौर में यामक को वांडेरा ने पंच जड़े। इसके बाद जब वह तीसरे राउंड में लड़ने की कोशिश कर रहे थे। बाउट शुरू होती इससे पहले ही वह गिर गए। लाइट-हैवीवेट बॉक्सर को तत्काल चिकित्सा सहायता मिली, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


38 वर्षीय मूसा 2017 में प्रोफेशनल बॉक्सर बने और 2021 में WBFed अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद इंरटरनेशनल लेवल पर उनकी चर्चा होने लगी थी। बॉक्सिंग जगत ने मूसा की फैमिली के प्रति शोक व्यक्त किया है।
लेखक के बारे में
नित्यानंद पाठक
नित्यानंद पाठक, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। दशक पहले दैनिक भास्कर, नागपुर से पत्रकारिता सफर की शुरुआत हुई। नव भारत, दैनिक भास्कर डिजिटल, नेटवर्क-18 से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। खेल में खास रुचि है। चुनौतियां पसंद हैं। सतत सीखने की इच्छा बेहतर होने का साधन है।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग