ऐपशहर

प्रो कबड्डी लीग: बेंगलुरु ने दिल्ली को हराया, प्ले ऑफ की उम्मीदें कायम

बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बुधवार को यहां दबंग दिल्ली को 35-32 से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत के साथ बेंगलुरु के 19 मैचों में 44 अंक हो गए हैं।

भाषा 11 Oct 2017, 11:24 pm
जयपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम kabad

बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बुधवार को यहां दबंग दिल्ली को 35-32 से हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। इस जीत के साथ बेंगलुरु के 19 मैचों में 44 अंक हो गए हैं।

बेंगलुरु के लिए कप्तान रोहित कुमार ने 12 अंक और अजय कुमार ने 10 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर रविंद्र पहल ने भी 5 अंक बनाए। दोनों टीमें पहले हाफ में एक समय 9-9 अंक की बराबरी थी लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली और पहले हाफ को 17-9 से अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया लेकिन रोहित बलियान (11 अंक) को दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। अंतिम मिनट में दिल्ली की टीम ने 4 अंक जुटाए लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था।

वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स का घर में खराब प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार है। हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर को 37-27 से हरा दिया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में मिली यह हार जयपुर की घर में चौथी हार है और इस कारण उसका प्ले ऑफ में जगह बना पाना भी मुश्किल हो रहा है।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग