ऐपशहर

इंडिया ओपन: पीवी सिंधु और साइना जीतीं, चोट के बावजूद प्रणय खेलने को हुए बाध्य

भारत की स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने आसान जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन एचएस प्रणय को पैर में समस्या (कॉर्न) के बावजूद कोर्ट पर उतरना पड़ा।

भाषा 31 Jan 2018, 4:16 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम Saina_Nehwal_vs_PV_Sindhu

भारत की स्टार खिलाड़ियों पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने आसान जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नमेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई, लेकिन एचएस प्रणय को पैर में समस्या (कॉर्न) के बावजूद कोर्ट पर उतरना पड़ा। हालांकि, वह पहले दौर में ही हार गए। साइना को डेनमार्क की सोफी डहल को 21-15, 21-9 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा, जबकि सिंधु ने भी एकतरफा मुकाबले में डेनमार्क की ही नतालिया कोच रोड को 21-10, 21-13 से हराया।

श्रेयांश जायसवाल के खिलाफ मैच के दौरान प्रणय पूरी तरह से असहज दिखे और उन्हें 4-21, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के तहत शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों के लिए साल में होने वाले 12 सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नमेंट में खेलना अनिवार्य है और प्रणय ने कहा कि मलयेशिया और इंडोनेशिया में पहले दो सुपर 500 टूर्नमेंट में नहीं खेलने के कारण उनके पास यहां उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

प्रणय ने कहा, 'मुझे कम से कम 12 टूर्नमेंट में खेलने के नए बीएफडब्ल्यू नियम के कारण इंडिया ओपन में खेलना पड़ा। मैं मैच से हट भी नहीं सकते था, क्योंकि मेरा प्रतिद्वंद्वी मेरे ही देश का खिलाड़ी था और बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के अनुसार अगर मैं अपने देश के खिलाड़ी के खिलाफ मैच से हटता तो उन्हें और मुझे दोनों को ही अंक नहीं मिलते।'

उन्होंने कहा, 'मेरे पैर में 2-3 जगह कॉर्न हो गए थे और मैं डॉक्टर के पास गया, लेकिन शायद इन्हें ठीक से नहीं हटाया गया। अब मुझे दोबारा इन्हें हटाना होगा, जिसके कारण 2 हफ्ते तक बाहर रहना पड़ सकता है। मुझे ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के लिए वापसी की उम्मीद है।'

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग