ऐपशहर

तोक्यो पर टकराव- ओलिंपिक्स हों या नहीं!

कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है। अब कई खेल संघ और खेलों से जुड़े दिग्गज इन हालात में ओलिंपिक खेलों को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि ओलिंपिक आयोजक चाहते हैं कि अभी ओलिंपिक में साढ़े चार महीने का समय है, तो इतनी जल्दी निर्णय लेना सही नहीं हैं।

एजेंसियां 22 Mar 2020, 8:12 am
लॉस एंजिलिस/ पैरिस
नवभारतटाइम्स.कॉम Olympic-2020

महामारी के विनाशकारी संकट के बावजूद ओलिंपिक्स के आयोजन की कोशिशों को लेकर असहमति बढ़ती जा रही है। अब फ्रांस और अमेरिका के तैराकी महासंघ ने भी तोक्यो ओलिंपिक्स-2020 को टालने की मांग की है। दोनों देशों के स्विमिंग फेडरेशन ने कोविड-19 महामारी के कारण ओलिंपिक्स स्थगित किए जाने का समर्थन करने का आग्रह किया है।

अमेरिकी ओलिंपिक्स और पैरालिंपिक्स कमिटी (यूएसओपीसी) के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में अमेरिकी स्विमिंग फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तोक्यो ओलिंपिक्स एक साल के लिए स्थगित करने का सपॉर्ट किया जाना चाहिए। अमेरिकी स्विमिंग संस्था ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है। वहीं महानतम ओलिंपियन माइकल फेल्प्स को 28 ओलिंपिक्स मेडल दिलाने में मदद करने वाले कोच बॉब बोमैन ने भी ओलिंपिक्स स्थगित करने का समर्थन किया है।
ओलिंपिक्स पर अभी तुरंत फैसला लेने की जल्दबाजी नहीं है। इस बारे में ज्यादा सूचनाओं ओर एक्सपर्ट राय की जरूरत है।
सुजैन लियोंस, चेयरपर्सन, यूएसओपीसी
उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।' वहीं फ्रांस के फेडरेशन ने अपनी कार्यकारी समिति के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के बाद कहा,'मौजूदा हालात ओलिंपिक्स के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं हैं। इसे स्थगित करने पर विचार किया जाना चाहिए।'

मुद्दे पर दो फांक
इन मांगों के बावजूद आयोजन के समर्थन में अभी भी बात हो रही है। रिपोर्टर्स के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल में यूएसओपीसी की चेयरपर्सन सुजैन लियोंस ने कहा कि आईओसी के लिए ओलिंपिक्स के बारे में अभी तत्काल फैसला लिए जाने की कोई जरूरत नहीं है।
ऐथलीटों के प्रदर्शन के अलावा उनकी मानसिक स्थिति को देखकर यही बेहतर होगा कि ओलिंपिक्स स्थगित कर दिए जाएं।
बॉब बोमैन, चैंपियन स्विमर माइकल फेल्प्स के कोच
उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय लेने के लिए हमें कहीं ज्यादा एक्सपर्ट सलाह और सूचना की जरूरत है, जितना की अभी हमारे पास है, और हमें इस बारे में फैसला नहीं लेना है।

जब वायरस पर हो काबू, तभी हो ओलिंपिक्स
ओलिंपिक्स कमिटी (एनआईएफ) चाहती है कि तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन तभी किया जाए जब दुनिया भर में कोरोना वायरस पर काबू पा लिया जाए। एनआईएफ ने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को इस बाबत पत्र भेजा जिस पर इसके अध्यक्ष और महासचिव के हस्ताक्षर थे।

पत्र में लिखा था, ‘हमारी स्पष्ट सिफारिश है कि तोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन तब तक नहीं हो जब तक कोविड-19 से पैदा हुए हालात पर दुनिया भर में नियंत्रण नहीं कर लिया जाए।’ एनआईएफ ने कहा कि वह अपने देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। उसने कहा कि यह उसके खिलाड़ियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि देश में सभी खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग