ऐपशहर

लद्दाख पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, कई खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कई खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी। इसमें सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल का एस्ट्रोटर्फ भी शामिल है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Sep 2020, 9:16 pm
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने लद्दाख में उप राज्यपाल आरके माथुर की मौजूदगी में कई खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी।
नवभारतटाइम्स.कॉम sports minister kiren rijiju lays foundation stone for various facilities in ladakh
लद्दाख पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, कई खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी


रिजिजू बोले, पूरा दिन लद्दाख के खिलाड़ियों को समर्पित

लेह में बनेगा ओपन स्टेडियम

खेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, लेह के लेहात ओपन स्टेडियम में बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल के एस्ट्रोटर्फ के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ 68 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इसके जनवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। एनडीएस इंडोर स्टेडियम में एक करोड़ 52 लाख रुपये के खर्चे से जिम्नेजियन हॉल के निर्माण की योजना बनाई गई है और इसका निर्माण अगले साल मार्च में पूरा होगा।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

लेफ्टिनेंट गवर्नर आरके माथुर ने दिए सुझाव

रिजिजू ने साथ ही देश भर के आइस हॉकी संघों से एकजुट होकर खेल को मान्यता दिलाने के लिए कहा। उप राज्यपाल माथुर ने खेल मंत्री से अपील की कि वह लद्दाख में खेल विकास की क्षमता का फायदा उठाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि सर्दियों में देश के अन्य हिस्सों से लोग शीतकालीन खेलों का अनुभव लेने के लिए लद्दाख आएं।

फिट इंडिया साइक्लोथोन में लिया हिस्सा

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस दौरान फिट इंडिया साइक्लोथोन में भी हिस्सा लिया। वह साइकिल चलाते नजर आए।

रिजिजू बोले, मोदी सरकार खेल संस्कृति तैयार करने को प्रतिबद्ध

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार देश में खेल संस्कृति तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। रिजिजू ने साथ ही सुझाव दिया कि लद्दाख प्रशासन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार और नौकरी जैसे प्रोत्साहन शुरू करे जिससे कि वे खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो।

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग