ऐपशहर

French Open 2022: बोपन्ना-मिडेलकूप और सानिया-लूसी की जोड़ी जीती, रामकुमार हारे

सोलहवीं रैंक प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने दूसरे दौर का मुकाबला एक घंटे छह मिनट में 6 . 3, 6 . 4 से जीता । बोपन्ना रोलां गैरो पर 2011, 2016, 2018 और 2021 में फाइनल तक पहुंचे हैं। फिर सानिया और लूसी ने जैस्मिन और मार्टिना को एक घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1 से हराया।

Edited byएनबीटी डेस्क | नवभारतटाइम्स.कॉम 26 May 2022, 11:36 pm
पेरिस: भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने गुरूवार को यहां अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन की क्रमश: पुरूष और महिला युगल स्पर्धा में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की। बोपन्ना और नीदरलैंड के एम मिडेलकूप की जोड़ी आंद्रे गोलुबेव और फेब्रिस मार्टिन को सीधे सेटों में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद सानिया ने चेक गणराज्य की लूसी ह्राडेका के साथ मिलकर शुरूआती दौर में इटली की जैस्मिन पाओलिनी और मार्टिना ट्रेविसान की जोड़ी पर तीन सेट में जीत दर्ज की।
नवभारतटाइम्स.कॉम sania mirza


सोलहवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मिडेलकूप ने दूसरे दौर का मुकाबला एक घंटे छह मिनट में 6 . 3, 6 . 4 से जीता । बोपन्ना रोलां गैरो पर 2011, 2016, 2018 और 2021 में फाइनल तक पहुंचे हैं। फिर सानिया और लूसी ने जैस्मिन और मार्टिना को एक घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-1 से हराया। रामकुमार रामनाथन और उनके अमेरिकी जोड़ीदार हंटर रीस को हालांकि पुरूष युगल के दूसरे दौर के मैच में हार का सामना करना पड़ा। छठी वरीयता प्राप्त नीदरलैंड के वेस्ले कूलोफ और ब्रिटेन के नील स्कुपस्की की जोड़ी ने उन्हें 6-3 6-2 से शिकस्त दी।
लेखक के बारे में
एनबीटी डेस्क
देश, दुनिया, खेल की खबर हो या फिर सियासत के गलियारों की अंदर की बात, हर खबर आप तक पहुंचाता है NBT न्यूज डेस्क।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग