ऐपशहर

Wrestlers Protest: पूर्व भारतीय फुटबॉलर ने दिया पहलवानों का साथ, पीएम मोदी के लिए कह दी ऐसी बात

पहलवानों के सपोर्ट में अब भारत के फुटबॉल के खिलाड़ी भी जुड़े हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।

Curated byराहिल सैयद | भाषा 31 May 2023, 9:52 pm
नई दिल्ली: पीड़ित पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए भारत के पूर्व मिडफील्डर मेहताब हुसैन बुधवार को शहर में विरोध मार्च से जुड़े जिसकी अगुआई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं जिन पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
नवभारतटाइम्स.कॉम pm modi-wrestlers


ईस्ट बंगाल के पूर्व मिडफील्डर मेहताब ने पीटीआई से कहा, ‘जब यही खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतते हैं तो प्रधानमंत्री के पास चाय पर उनकी मेजबानी करने और फोटो खिंचवाने का समय होता।’ उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री पांच मिनट निकालकर उनकी बात सुन लें तो कुश्ती का यह नाटक इस स्तर पर नहीं पहुंचता।’ मंगलवार को पहलवान हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पहुंचे और अपने पदक गंगा में विसर्जित करने की धमकी दी लेकिन बाद में खाप और किसान नेताओं ने उन्हें रोक दिया।

मेहताब ने कहा, ‘ध्यान रखिए पूरी दुनिया हमें देख रही है । इससे देश को शर्मसार होना पड़ रहा है। यहां तक कि आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) और यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग ने भी इस पर गौर किया है।’

उन्होंने कहा, ‘वे सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने शीर्ष स्तर पर मेडल जीते हैं। देश की छवि को नुकसान पहुंचा है।’ मेहताब के साथ ईस्ट बंगाल के 20 पूर्व खिलाड़ी और अधिकारी भी विरोध रैली में शामिल हुए। रैली हाजरा से शुरू हुई और रविंद्र सदन में संपन्न हुई। इसमें बंगाल ओलंपिक संघ, भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए), ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब सहित 36 संगठनों ने हिस्सा लिया। बता दें कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगट समेत अन्य भारतीय पहलवान अप्रैल से राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। लेकिन उन्हें पिछले हफ्ते ही वहां से हटा दिया गया। बहरहाल, पहलवान किसी भी कीमत पर डब्ल्यूएफआई के चीफ बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी चाहते हैं।
लेखक के बारे में
राहिल सैयद
राहिल सैयद नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। खेल में अधिक रूचि रखते हैं। इससे पहले वह क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर और तेज तर्रार के लिए काम कर चुके हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Sportsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग