ऐपशहर

Bihar Politics: मैं गांधी हूं सावरकर नहीं.. नित्यानंद राय ने दी राहुल को इतिहास की पढ़ने की नसीहत

बिहार की सियासत में सम्राट अशोक की जयंती मनाने की होड़ है। सासाराम में दो अप्रैल को इसे भव्य बनाने के लिए बीजेपी जोर-आजमाइश कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मगर औरंगाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के निशाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी रहे।

Edited byसुनील पाण्डेय | Lipi 28 Mar 2023, 6:01 pm
औरंगाबाद: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मैं गांधी हूं सावरकर नहीं' वाले बयान को बचकाना और गैर जिम्मेदार करार दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि वीर सावरकर को राहुल गांधी नहीं जानते हैं। मैं आग्रह करूंगा कि वे सावरकर को जानें। जिस दिन वे सावरकर को जान जाएंगे, भारत की मिट्टी और स्वतंत्रता आंदोलन को समझ जाएंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम Bihar Politics


'राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए'


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। औरंगाबाद में उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई और गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को मुक्त कराने में सावरकर का बड़ा योगदान रहा है। ये राहुल गांधी को जानना चाहिए लेकिन जानने-समझने के बजाय वो बार-बार सावरकर और उनके जैसे कई महापुरूषों का अपमान कर रहे हैं। ये देश का अपमान है। इसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।


'कानून तोड़ा था, इस कारण उनकी सदस्यता गई '


नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी के साथ गठबंधन के लोगों को भी ये सोचना चाहिए कि वो किस तरह की बचकानी हरकत कर रहे हैं। ये हरकत उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी और जनता भी उन्हें इसका माकूल जवाब देगी। मानहानि के मामले में राहुल की सदस्यता जाने को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि इससे भाजपा का कुछ भी लेना-देना नहीं है। कानून ने अपना काम किया है। इस कारण उनकी संसद की सदस्यता गई है। पहली बार नहीं है, ऐसे कई लोगों की संसद और विधानसभा की सदस्यता गई है। राहुल ने कानून तोड़ा था, इस कारण उनकी सदस्यता गई है।

सासाराम आ रहे अमित शाह


ऐसा लगा कि केवल राहुल पर बोलने के लिए ही नित्यानंद राय ने पत्रकारों को बुलाया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अहंकार में कानून तोड़ते रहे हैं। कानून तोड़ने यानी मोदी सरनेम को अपमानित करने के कारण ही उन्हें सजा मिली है। वे भाजपा को बेवजह बदनाम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आगामी दो अप्रैल को सासाराम में पार्टी की ओर से आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह में औरंगाबाद से भी व्यापक भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं।

रिपोर्ट- आकाश कुमार
लेखक के बारे में
सुनील पाण्डेय
सुनील पाण्डेय इस समय nbt.in के साथ Principal Digital Content Producer तौर पर जुड़े हुए हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 16 वर्षों का अनुभव है। ETV News, Zee Media, News18 सहित कई संस्थानों में अहम पद पर रहे। ग्राउंड और रिसर्च स्टोरी पर रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खासी पकड़ रखते हैं। TV News के लिए शो बनाने में ​एक्सपर्ट सुनील को डिजिटल माध्यम में दिलचस्पी और सीखने की प्रबल इच्छा इन्हें नवभारत ​टाइम्स डिजिटल तक खींच लाई।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग