ऐपशहर

'निवेश के लिए बिहार में स्थिति ठीक नहीं', टेंशन में बिजनेसमैन... रिएक्शन नीतीश-तेजस्वी को हैरान कर देगा

Bihar Investors Meet 2022: सीएम नीतीश कुमार के सामने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में उद्योगपति की चिंता पर भागलपुर के व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ व्यापारियों ने कहा कि अभी इन्वेस्ट के लिए स्थिति अनुकूल नहीं हैं। वहीं कुछ व्यापारियों ने कहा कि राज्य के हालात अभी ज्यादा खराब नहीं हैं।

guest RUPESH-KUMAR-JHA | Lipi 29 Sep 2022, 10:13 pm
भागलपुर: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को इन्वेस्टर्स मीट 2022 के दौरान सीएम नीतीश और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव के सामने सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पर एक उद्योगपति ने सवाल खड़ा कर दिया। वहीं इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कारोबारियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर भागलपुर के सिल्क कारोबारियों ने भी अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव आलोक अग्रवाल ने कहा कि कोई भी निवेशक बिना सुरक्षा के कहीं भी इन्वेस्ट क्यों करेगा। सरकार बदलने के बाद निश्चित रूप से अपराधिक घटनाओं में तेजी देखी जा रही है, जो काफी चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि अभी हम लोग वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। अगर लॉ एंड ऑर्डर पर काबू नहीं पाया गया तो आगे विचार करेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम thum images
भागलपुर के व्यवसायी


सरकार बदलने के बाद लॉ एंड ऑर्डर जरूर हुआ बेकाबू: इबरार अंसारी
बिहार ही नहीं, बल्कि देश - विदेश में भी भागलपुर की सिल्क किसी परिचय का मोहताज नहीं है। भागलपुरी सिल्क की डिमांड अपने आप में ही एक नया रिकॉर्ड प्रतिस्थापित करता है। ऐसे में बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर उद्योगपति की चिंता जाहिर करने के बाद सिल्क कारोबारी भी भयभीत हैं। भागलपुर के जाने-माने सिल्क कारोबारी मोहम्मद इबरार अंसारी ने कहा कि अब दुर्भाग्य कहें या संयोग लेकिन सरकार बदलने के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर महागठबंधन सरकार का काबू नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अपराध एनडीए सरकार में भी होता था लेकिन अभी मीडिया कवरेज ज्यादा है, इसलिए कोई भी इन्वेस्टर्स भय के माहौल में इन्वेस्ट करने से परहेज़ करता है।

जबकि मालू सिल्क प्रोसेसर के संचालक उज्जैन जैन ने कहा कि सरकार बदलने के बाद भागलपुर में हर सप्ताह चार-पांच दिन में एक हत्या की घटना ने एक प्रकार से भय का माहौल जरूर कायम कर रखा है। यही नहीं पिछला अनुभव भी चिंता जाहिर करने के लिए विवश कर रहा है। लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है। इसलिए अभी ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।

दरअसल पटना में बिहार इनवेस्टर मीट 2022 का आयोजन किया गया था। इसी दरमियान सीएम नीतीश और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ही माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के निदेशक राजेश अग्रवाल ने सुरक्षा को लेकर अंपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि 'सूबे में लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, इस पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के निदेशक ने कहा कि 'एक ही चैलेंज है मुख्यमंत्री जी, मैं जो आपसे बात करना चाहता हूं। हम लोग बिहार के बाहर के राज्यों से आए हैं। हम लोग दिल्ली से हैं, हमको ऐसा माहौल मिलना चाहिए, जहां पर हमारे लिए सुरक्षा हो। हम गुजारिश करेंगे कि मुख्यमंत्री जी आप सपोर्ट कीजिए, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर।'

उद्योगपति राजेश अग्रवाल ने कहा कि 'हम माइक्रोमैक्स कंपनी से हैं। यह एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी है। हम लोग बिहार में 15 सालों से मोबाइल बेच रहे हैं। लेकिन बिहार में उद्योग लगाने का ये हमारा पहला अनुभव है। हम एथेनॉल की फैक्ट्री लगा रहे हैं।'

माइक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल की ये चिंता भरी बातें बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी एसके सिंघल ने भी सुनीं। इसके बाद कुछ समय तक माहौल में तनाव हो गया। लेकिन मौके की नजाकत को समझते हुए डीजीपी ने बिना देर किए मंच से इस बात का दावा कि 'बिहार पुलिस सूबे में बढ़िया और सुरक्षित वातावरण देने के काबिल है। हम बिहार में उद्योगों और उद्योगपतियों को सिक्योर माहौल दे भी रहे हैं। (रिपोर्ट- रूपेश कुमार झा)
लेखक के बारे में
सुधेंद्र प्रताप सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में लोकल न्यूज पेपर अग्रभारत से सफर की शुरुआत की। यहां से कारवां बढ़ता हुआ कल्पतरू एक्सप्रेस, हिंदुस्तान न्यूज पेपर, न्यूज18 होते हुए एनबीटी.कॉम में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग