ऐपशहर

डुमरांंव रेलवे ट्रैक पर 3 मासूमों के साथ अज्ञात महिला की कटी लाश मिली आत्‍महत्‍या या हत्‍या?

बक्‍सर के डुमरांव रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव तीन मासूमों के साथ पाया गया। 4 और 6 साल के बच्‍चे के साथ एक छह माह का मासूम भी था। जीआरपी के अनुसार चारों की मौत ट्रेन से कट कर हुई। लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 26 Jan 2022, 9:49 pm
बक्सर के डुमरांव में रेलवे ट्रैक पर तीन बच्चों के साथ महिला का शव मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में महिला समेत तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई
नवभारतटाइम्स.कॉम dumraon


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना की तरफ जाने वाली एक सवारी गाड़ी की चपेट में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ आ गई। जिससे महिला व तीनों बच्चों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। हालांकि यह दुर्घटना है या महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या की, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची जीआरपी मामले की जांच कर रही है। जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने घटना के मामले पर जानकारी देते हुए कहा है कि मृतकों में 35 वर्षीय महिला के साथ 4 और 6 वर्ष की दो बच्चियों के साथ एक छह माह का मासूम बच्चा भी शामिल था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पास से ऐसा कोई भी कागजात नहीं मिला जिससे उनकी पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ.

जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार महिला अपने तीन बच्चों के साथ पटरी पार कर रही थी। इसी बीच पटना की तरफ जाने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आ गई‌। महिला के साथ उसके तीनों बच्चे भी चपेट में आ गए। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगों में इस बात की चर्चा चल रही है कि महिला तीनों बच्‍चों सहित जानबूझ कर ट्रेन की चपेट में आई है या यह दुर्घटना है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग