ऐपशहर

बिहार: अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से करोड़ों की ठगी, जांच के लिए दरभंगा पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच

अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार अनिल नंदा से ठगी के आरोपी को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम दरभंगा पहुंची है। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के गांव में जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। हालांकि पूरे मामले को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Edited byदेवेन्द्र कश्यप | नवभारतटाइम्स.कॉम 5 May 2023, 5:08 pm
दरभंगा: महानायक अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले का मुख्य आरोपी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी अनवीश चंद्र झा उर्फ तांत्रिक उर्फ गुरुजी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच अवनीश को लेकर उसके गांव पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इसी ठगी मामले की जांच करते गए बिहार पहुंची है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दरभंगा के बहेड़ा थाना के सझुआर गांव पहुंचकर मामले की जांच की। दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच को जांच में जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपित अवनीश झा जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता है। बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों से फ्रॉड किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Delhi Crime Branch


जानकारी के अनुसार, दिल्ली क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह स्थानीय पुलिस के साथ सझुआर गांव पहुंचे। टीम बेनीपुर सीओ के माध्यम से अवनीश के जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज की जांच करा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम यह पता लगा रही है कि अवनीश ने कब-कब जमीन खरीद की। जमीन खरीद में कितने रुपये खर्च किए गए हैं। टीम यह भी पता कर रही है कि अवनीश ने किन-किन लोगों से जमीन खरीद की है। हालांकि इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

कब का है मामला

दरअसल, पूरा मामला फरवरी 2020 का है। बताया जा रहा है कि एस्कॉर्ट ग्रुप के पूर्व वाइस चेयरमैन अनिल नंदा से अवनीश ने अपने साथियों की मदद से फरवरी 2020 में धोखाधड़ी की थी। बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों का है। अनिल नंदा की इसकी शिकायत थाने में की थी। क्राइम ब्रांच ने 10 महीने तक पूरे मामले की जांच की। जांच के बाद 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अवनीश चंद्र झा को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था।

कौन हैं अनिल नंदा?

क्राइम ब्रांच की टीम अवनीश चंद्र झा से पूछताछ और निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इसी के तहत टीम अवनीश को लेकर उसके गांव पहुंची है। बताया जा रहा है कि अवनीश की मुलाकात अनिल नंदा से तिहाड़ जेल में 2016 में हुई थी। उस दौरान अनिल धोखाधड़ी और अवनीश ठगी के आरोप में जेल में बंद था। बता दें कि अनिल नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के ससुर राजन नंदा के भाई हैं।
लेखक के बारे में
देवेन्द्र कश्यप
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग