ऐपशहर

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक के साथ लूटपाट में फंसे 18 पुलिसकर्मी, कोर्ट ने डकैती में मामला दर्ज करने का दिया आदेश

बिहार के मुजफ्फरपुर में 22 फरवरी 2021 को आर्मी से रिटायर एक फौजी ने आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण ली थी कि उसके घर पर कुछ पुलिसवालों ने शराब के नाम तलाशी ली और करीब 50 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट ने पुलिसवालों पर डैकेती के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

भाषा 18 Jun 2021, 11:22 pm
मुजफ्फरपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम Court
सांकेतिक तस्वीर

मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया कि इस साल की शुरुआत में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी के घर से कथित तौर पर 50 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूटने वाले 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नयन कुमार ने रसूलपुर मोहल्ले के निवासी हरिद्वार प्रसाद ठाकुर की याचिका पर यह आदेश पारित किया।


सेना में काम कर चुके ठाकुर ने आरोप लगाया कि 22 फरवरी 2021 को पुलिसकर्मी यह कहते हुए उनके घर में घुस आए थे कि वे आसपास के हर घर की तलाशी ले रहे हैं क्योंकि उन्हें इलाके में शराब रखे जाने की मिली है। दरअसल बिहार में पिछले पांच सालों से शराबबंदी है, यहां शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध है।

LJP Crisis: लोजपा नेता ने सांसद पशुपति पर बोला हमला- चिराग की पीठ में छुरा भौंकने वाले पारस में जिलाध्यक्ष बनने की हैसियत नही

पुलिसकर्मियों पर 49 लाख रुपये नकद छीनने का आरोप
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने तलाशी वारंट दिखाने की मांग की तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे उनके बेटे और बहू की भी पिटाई की। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर 49 लाख रुपये नकद छीनने का आरोप लगाया जो उन्हें एक जमीन के सौदे से मिले थे। इसके अलावा घर में रखेग तीन लाख रुपये से अधिक के आभूषण भी कथित रूप से लूट लिए गए।

डकैती में तहत पुलिसवालों पर एफआईआर का आदेश
अदालत ने आदेश दिया कि सभी 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ धारा 395 (डकैती) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए। मामले में जिन लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है, उनमें करजा थाने के तत्कालीन प्रभारी बृज किशोर बिंद का भी नाम है। बृज किशोर बिंद अभी जेल में हैं और उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि बाद की तारीख में, जिला पुलिस प्रमुख ने उनके पास से शराब बरामद की थी।

अगला लेख

ट्रेंडिंग