ऐपशहर

Muzaffarpur में 'किडनी कांड' जैसा कारनामा, हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर निकाल ली हाइड्रोसील

Bihar News: मुजफ्फरपुर में फर्जी नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पर हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर हाइड्रोसील काटकर हटा दिया गया। मरीज का नाम कैलाश महतो है। वह ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करता है। उसकी दो बेटियां है, जिसकी शादी करनी है। गलत ऑपरेशन की वजह से पूरा परिवार बर्बाद होने के कगार पर आ गया है।

Edited byदेवेन्द्र कश्यप | Lipi 13 May 2023, 6:38 pm
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड से फर्जी नर्सिंग होम द्वारा एक बड़ी लापरवाही का मामला फिर से सामने आया है। मुजफ्फरपुर के जिस सकरा इलाके में फर्जी नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चेदानी के नाम पर किडनी निकाल ली। फिर एक महिला की पेशाब की नली काट दी गई। वहीं अब एक मरीज के हर्निया के ऑपरेशन के नाम पर उसका हाइड्रोसील काटकर हटा दिया जाने का मामला सामने आया है। वैसे भी पहले के दोनों मामले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को रेफर कर मामले को रफा-दफा करने में जुटा है। वैसे ही इस बार भी मामले को दबाने में जुट गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Muzaffarpur


कैलाश महतो का जबरन हॉर्नीया का ऑपरेशन

पूरा मामला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के निकट एक निजी नर्सिंग होम का है। बताया जा रहा है कि बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के रहने वाले कैलाश महतो का जबरन हॉर्नीया का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी। उसके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी।



दो दिन बाद हाइड्रोसील काटकर हटा दिया

जब हालत बिगड़ने लगी तो दो दिन बाद फिर से उसी अस्पताल में ऑपरेशन किया, जिसमें मरीज का हाइड्रोसील काटकर हटा दिया। परिजनों को बताया कि बीमारी असली वजह ही हटा दिया गया है। इस ऑपरेशन के बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल में ले जाना चाहते थे, लेकिन अस्पताल वाले उसे जाने नहीं दे रहे थे।

जिंदगी और मौत से जूझ रहा मरीज कैलाश महतो

स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजरों का आरोप है कि सकरा वाले निजी अस्पताल के लोग के द्वारा लगातार डराया धमकाया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि हमें डर था कि इलाज के लिए पैसा नहीं देगा, इसलिए हम किसी के पास नहीं जा रहे थे। हमें डराया जा रहा था। मरीज की हालत अब भी ठीक नहीं है। मरीज कैलाश महतो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

नर्सिंग होम के खिलाफ उठाएंगे सख्त कदम

वहीं पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करेंगे। ऐसे फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।
लेखक के बारे में
देवेन्द्र कश्यप
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग