ऐपशहर

बिहार में तालिबान जैसी क्रूरता का जिम्मेवार कौन? मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के सामने प्रेमी की निर्मम हत्या से उठे सवाल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही कानून व्यवस्था में खलल डालने को लेकर लड़का पक्ष के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे कुकृत्य पर क्या इससे रोक लग सकेगी?

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Jul 2021, 3:47 pm
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम who responsible for brutality muzaffarpur bihar questions raise after youth murdered in front girlfriend
बिहार में तालिबान जैसी क्रूरता का जिम्मेवार कौन? मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के सामने प्रेमी की निर्मम हत्या से उठे सवाल

दो युवा दिलों में प्यार जगना कोई नई बात नहीं है। प्रेम को विवाह का रंग मिले ऐसी कोशिशें भी होती रही हैं। लेकिन रूढ़िवादी परंपरा का आलम ये है कि प्यार पर पहरे बिठाने से इस पर अंकुश को लेकर नृशंस कुकृत्य का दौर भी जारी रहा है। इसके कई उदाहरण हैं जिसमें एक अजीजपुर सरैया कांड भी था। जहां प्यार करने वाले एक युवक की नृशंस हत्या से अजीजपुर जल उठा था। तब मामला दो समुदायों का था। लेकिन सोनबरसा कांड तो एक जाति के दायरे में समाहित था। फिर भी ये जघन्य कांड...मानवीयता को झकझोर गया।

सौरभ की हत्या से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

ये सनसनीखेज वारदात शनिवार को सामने आई जब कथित प्रेम प्रसंग को लेकर सौरभ कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई। सौरभ को रेपुरा रामपुर साह से सोनबरसा स्थित अपने घर बुलाकर लड़की पक्ष के लोगों ने उसकी निर्मम ढंग से पिटाई की। मारपीट के वहसीपना का आलम ये था कि आरोपियों ने सौरव के निजी अंगों को भी काट दिया था। यही नहीं इसके बाद उसे अधमरा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

क्या प्यार करने वालों का यही हाल होना चाहिए?

हालांकि, निर्मम ढंग से हुई पिटाई से तब तक सौरभ की सांसें कमजोर हो चुकी थीं। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। बस यहीं से प्रेम पर पहरा सवालिया घेरे में आ गया। क्या यह ऐसा गुनाह था जिसका प्रतिफल मौत ही था या दो युवा दिलों को समझा-बुझाकर रास्ता दिखाया जाना चाहिए था। या फिर क्या उनकी ख्वाहिशों में रंग भरकर नई राह पर अग्रसर नहीं किया जा सकता था। उनको खुशियों पर इतराने और नए घरौंदे सजाने में मदद नहीं किया जा सकता था। लेकिन यहां प्रेम पर पहरे ने सब कुछ खत्म कर दिया।

इसे भी पढ़ें:- प्यार की खौफनाक सजा...प्रेमिका के सामने प्रेमी का मर्डर, नाराज परिजनों ने आरोपियों के दरवाजे पर जलाई चिता

आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के दरवाजे पर जलाई सौरभ की चिता

इस पूरे घटनाक्रम का परिणाम भी दूसरे रूप में सामने आया जब सौरव के शव को लेकर परिजनों ने हंगामा मचा दिया। एक निर्दोष की हत्या पर ग्रामीणों का समर्थन मिलते ही उग्र भीड़ आरोपी के दरवाजे पर जा पहुंची। वहां न सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया गया बल्कि प्यार की बलिवेदी चढ़े सौरव की चिता भी लड़की पक्ष के दरवाजे पर सजाई गई और अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया।

आखिर कब और कैसे लगेगी ऐसी वारदातों पर लगाम?

यह हैरत की बात है तब पुलिस भी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थी, लेकिन लोगों के गुस्से के आगे उसने भी कदम पीछे खींच लिया। उनकी आंखों के सामने ही पूरा घटनाक्रम हुआ। बहरहाल सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही कानून व्यवस्था में खलल डालने को लेकर लड़का पक्ष के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि ऐसे कुकृत्य पर क्या इससे रोक लग सकेगी। ऐसी घटनाओं के लिए जब तक सरकार, समाज या पुलिस महकमा खुद पहल नहीं करता है तब तक ऐसे ही वारदात समाज को दागदार करते रहेंगे।

मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के सामने प्रेमी का मर्डर, प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला, परिजनों ने आरोपियों के दरवाजे पर जलाई चिता

अगला लेख

ट्रेंडिंग