ऐपशहर

एनएसए अजित डोभाल ने पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए "गया श्राद्ध" किया

गया, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह सलाहकार अजित डोभाल ने अपनी धर्म पत्नी अनू डोभाल के साथ रविवार को अपने पितरों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए बिहार के गया शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में "गया श्राद्ध" और फल्गु नदी में "जल तर्पण" किया।

भाषा 9 Sep 2018, 4:35 pm
गया, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह सलाहकार अजित डोभाल ने अपनी धर्म पत्नी अनू डोभाल के साथ रविवार को अपने पितरों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए बिहार के गया शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में "गया श्राद्ध" और फल्गु नदी में "जल तर्पण" किया।
नवभारतटाइम्स.कॉम nsa ajit doval has done gaya shraddha for the peace and salvation of the ancestors soul
एनएसए अजित डोभाल ने पूर्वजों की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए "गया श्राद्ध" किया


उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंडा अमरनाथ मेहरवार ने डोभाल दम्पत्ति को "सुफल" दिया। पंडित रामानुज वैध ने "कर्मकांड" सम्पन्न कराया।

डोभाल अपनी पत्नी संग नालंदा से गया के आफिसर्स प्रशिक्षण एकादमी (ओटीए) में शनिवार की रात पहुंचे थे।

डोभाल दम्पत्ति अति सुरक्षित क्षेत्र ओटीए से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार के प्रातःकाल विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पिंडदान करने पहुंचे।

डोभाल दम्पत्ति के पंडा अमरनाथ मेहरवार ने विष्णुपद मंदिर में "पिंडदान" और फल्गु नदी में "जलतर्पण" कराने के बाद "सुफल" दिया।

पंडा मेहरवार ने बताया कि अजित डोभाल के पिता दिवगंज गुलानंद ने भी "गयाश्राद्ध" किया था।

गया अति नक्सल प्रभावित जिले के साथ-साथ आंतकवादियो के निशाने पर रहा है जिसे देखते हुए एनएसए अजित डोभाल रात्रि विश्राम सैन्य छावनी ओटीए में की ।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने स्वयं डोभाल दम्पत्ति के पिंडदान और फल्गु नदी में जलतर्पण के समय भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल रखी थी ।

भाषा स0 अनवर राजकुमार

राजकुमार

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग