ऐपशहर

Pappu Yadav News: गिरफ्तारी के बाद बोले पप्पू यादव- नीतीश जी...धैर्य की परीक्षा ना लें, अभी मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं

Bihar News: पप्पू यादव की गिरफ्तारी का चौंकाने वाला मामला मंगलवार सुबह सामने आया। जब पटना में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने जाप नेता को घर पर ही नजरबंद कर दिया। बाद में उनके आवास से पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें गांधी मैदान थाने ले जाया गया। इसी के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 11 May 2021, 5:13 pm

हाइलाइट्स

  • JAP प्रमुख पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर चढ़ा सियासी पारा
  • पूर्व सांसद ने ट्वीट कर साधा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना
  • पप्पू यादव ने कहा- नीतीश जी...धैर्य की परीक्षा नहीं लें
  • 'फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो?'
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
पटना
पूर्व सांसद और जन अधिकारी पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी घमासान तेज होता जा है। एक ओर JAP के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं और सरकार के इस कदम पर कड़ा आक्रोश दिखा रहे हैं। दूसरी ओर पप्पू यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी...धैर्य की परीक्षा नहीं लें। यही नहीं JAP नेता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया, आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।
पप्पू यादव बोले- मेरा एक महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ है
पप्पू यादव ने बैक-टू-बैक दो ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। जन अधिकार पार्टी के मुखिया ने लिखा, 'नीतीश जी, प्रणाम...धैर्य की परीक्षा न लें। अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी, तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा। मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है। तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं। अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया। आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।'


इसे भी पढ़ें:- बिहार में पप्पू यादव की गिरफ्तारी का चौतरफा विरोध, पटना सड़क पर उतरे JAP कार्यकर्ता
'फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो?'
जन अधिकारी पार्टी के मुखिया ने अगले ट्वीट में कहा, 'सरकारों को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए तो पप्पू यादव से लड़ रहे हैं। हमारे साथ सेवा में, मदद में, जिंदगी बचाने में प्रतिस्पर्धा करो न! फंसाने और जेल भेजने की साजिश में समय जाया क्यों कर रहे हो? पूरे बिहार में मामला खोज रहे हैं, कैसे फंसाकर अपनी नाकामी छुपाएं।'



पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में चढ़ा सियासी पारा
बिहार में पप्पू यादव की गिरफ्तारी का चौंकाने वाला मामला मंगलवार सुबह सामने आया। जब पटना में बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने जाप नेता को घर पर ही नजरबंद कर दिया। इसके बाद उनके आवास से पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें गांधी मैदान थाने ले जाया गया। पप्पू यादव के करीबी नेता ने NBT ऑनलाइन से बातचीत में बताया है कि उन पर लॉकडाउन तोड़ने की धाराएं लगाई गई हैं। इसके बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ने लगा। एक तरफ पूर्व सीएम और सत्ताधारी HAM चीफ जीतनराम मांझी ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी की निंदा की है। दूसरी तरफ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी पप्पू यादव के समर्थन में उतर गए हैं।


पप्पू यादव को मिली किसकी पोल खोलने की सजा?पप्पू यादव ने तीन दिन पूर्व सांसद मद से खरीदे गए एंबुलेंस के बेकार पड़े होने को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने खुद उस स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंसों की तस्वीर ली थी। उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर इसके लिए वीडियो के साथ गंभीर आरोप लगाए थे। ठीक इसी के बाद इसके बाद बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ जाने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पटना पुलिस ने गिरफ्तारी दूसरे यानि लॉकडाउन तोड़ने के मामले में की है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग