ऐपशहर

Khesari Lal Yadav: निरहुआ की तरह राजनीति में किस्मत आजमाएंगे खेसारी लाल यादव? भोजपुरी एक्टर ने दिया जवाब

भोजपुरी एक्टर, सिंगर खेसारी लाल यादव आज 19 अप्रैल को पटना पहुंचे। पटना में मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी एक्टर की खुदकुशी से लेकर राजनीति में आने तक के सवाल का जवाब दिया। खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैं एक्टिंग करने के लिए बना हूं।

Curated byसुधेंद्र प्रताप सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Apr 2023, 6:10 pm

हाइलाइट्स

  • पटना पहुंचे भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव, राजनीति में आने के सवाल का दिया जवाब
  • हमें अभी राजनीति में कोई रुचि नहीं, हम समाज सेवा में लगे हुए हैं: खेसारी लाल यादव
  • भगवान ने मुझे एक्टिंग के लिए बनाया तो एक्टिंग ही करता रहूंगा: खेसारी लाल यादव
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
पटना: लोकसभा चुनाव से पहले फिल्मी कलाकार और भोजपुरी कलाकार के भी चुनाव लड़ने के कयास लग रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बीजेपी नेताओं से मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं भोजपुरी के स्टार कलाकार खेसारी लाल यादव ने अभी किसी तरह के चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पटना पहुंचे खेसारी लाल यादव ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सहित कई कलाकार एक्टिंग के साथ साथ राजनीति में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। लेकिन हमें अभी राजनीति में कोई रुचि नहीं है। हम समाज सेवा में लगे हुए हैं।

भगवान ने मुझे एक्टिंग के लिए बनाया: खेसारी लाल यादव

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कहा कि सब लोग राजनीति में आ जाएंगे तो फिर बिहार में हीरो कौन रह जाएगा। तो हमें हीरो रहने दीजिए। बाकी हमारे बड़े 'भाई' (मनोज तिवारी, रवि किशन) संभाल ही रहे हैं, ये कम थोड़े ही है। उन्होंने कहा कि अगर एक परिवार से सभी लोग एक ही काम करेंगे तो और भी बहुत से काम हैं। मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे इसी काम (एक्टिंग) के लिए बनाया है।


मैं एक्टिंग ही करता रहूं: खेसारी लाल

खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर आज में एक नेता होता तो किसी एक वर्ग या धर्म के लोगों के दिल में होता। लेकिन आज में सभी लोगों के दिल में हूं। यहीं मैं रहूं। उन्होंने कहा कि 'जिंदगी में हर काम हर आदमी नहीं कर सकता है। मुझे जिस काम के लिए लोगों ने प्यार किया, जिस काम की वजह से मैं जाना जाता हूं वो है एक्टिंग। तो मैं चाहता हूं कि मैं एक्टिंग ही करता रहूं। बाकी हमारे बड़े 'भाई' लोग हैं, मैं उनका सहयोग करता रहूंगा।'
लेखक के बारे में
सुधेंद्र प्रताप सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में लोकल न्यूज पेपर अग्रभारत से सफर की शुरुआत की। यहां से कारवां बढ़ता हुआ कल्पतरू एक्सप्रेस, हिंदुस्तान न्यूज पेपर, न्यूज18 होते हुए एनबीटी.कॉम में पहुंचा। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग