ऐपशहर

बिहार बोर्ड की एक और लापरवाही, HC ने लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

बुधवार को बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) पर पटना हाई कोर्ट ने इस वर्ष 10वीं कक्षा की एक मेधावी छात्रा को गलत अंक देने के जुर्म में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया...

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 19 Oct 2017, 9:17 am
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम BSEB
बिहार बोर्ड पर हाईकोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) पर पटना हाई कोर्ट ने बुधवार कोइस वर्ष 10वीं कक्षा की एक मेधावी छात्रा को गलत अंक देने के जुर्म में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

बेंच ने यह आदेश तब दिया, जब स्पष्ट हो गया कि याचिकाकर्ता प्रियंका सिंह ने सवालों के जवाब सही दिए थे। इसके बावजूद बीएसईबी की लापरवाही की वजह से उसे खराब अंक दिए गए थे। याचिकाकर्ता ने दिखाया कि उसके संस्कृत में 100 अंकों में से 9 अंक दिए गए और विज्ञान में 80 में से 29 अंक दिए गए।

बिहार बोर्ड का फर्जीवाड़ा
दरअसल, प्रिंयका सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया था कि उसके साथ बोर्ड के द्वारा न्याय नहीं किया गया है। कोर्ट ने प्रियंका को 40 हजार रुपये जमा करने को कहा था। साथ ही यह भी बताया था कि अगर फिर से मूल्यांकन के बाद भी उसके दावों को गलत पाया गया तो पूरी रकम जब्त हो जाएगी।

बिहार बोर्ड ने 80 अंकों को 9 बना डाला
बीएसईबी ने फिर से मूल्यांकन किया, जिसके बाद छात्रा को संस्कृत में 80 और विज्ञान में 61 अंक मिले। बीएसईबी ने यह बात स्वीकार की है कि प्रियंका की उत्तर पुस्तिका का पहले अच्छे तरीके से मूल्यांकन नहीं किया गया था।

इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग