शराबबंदी से बिहार को हो रहा करोड़ों रुपए का नुकसान : प्रशांत किशोर

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Feb 2024, 11:36 pm
LIVE NOW

चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार चल रहा है। अवैध शराब के कारोबार में युवा लड़कों के साथ लड़कियां भी लगी हुई हैं। शराबबंदी से बिहार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया की बात हर कोई कर रहा है। इस सरकार ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोगों को पैदा किया है। शराब बंदी के नाम पर शराब की दुकानें बंद कर दी, लेकिन, होम डिलीवरी चालू कर दी है।दावा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रत्येक साल बिहार सरकार और बिहार के लोगों को शराबबंदी के कारण 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। ये पैसा पुलिस, प्रशासन और शराब माफिया के हाथ में जा रहा है। जन संवाद पदयात्रा पर निकले किशोर ने कहा कि शराब माफिया के साथ बालू माफिया बिहार में काफी ताकतवर हैं। हजारों-करोड़ों रुपए सरकार और बिहार के लोगों का चोरी करके पुलिस और प्रशासन की मदद से अवैध बालू का कारोबार बिहार में चल रहा है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने आनंद मोहन सिंह से कहा : पासपोर्ट जमा करें, हर पखवाड़े पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें
    बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की समयपूर्व रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन सिंह को तुरंत अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा। साथ ही कहा, स्थानीय पुलिस स्टेशन में हर पखवाड़े रिपोर्ट करें। याचिका मारे गए आईएएस अधिकारी जी. कृष्णैया की विधवा ने दायर की थी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश दिया, "प्रतिवादी नंबर 4 (आनंद मोहन सिंह) को अपना पासपोर्ट स्थानीय पुलिस स्टेशन में जमा करने का निर्देश दिया जाता है और वह हर पखवाड़े उक्त पुलिस स्टेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।" पीठ में न्यायमूर्ति के.वी. विश्‍वनाथन भी शामिल थे। पीठ ने यह कहते हुए कि वह आगे कोई अवसर नहीं देगी, केंद्र सरकार से कहा कि अगर जरूरी हो तो एक सप्ताह के भीतर अपना हलफनामा दाखिल करें। मारे गए नौकरशाह की विधवा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने केंद्र के चार सप्ताह के अतिरिक्त समय के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि मामले को किसी न किसी कारण से पीछे नहीं धकेला जा सकता है। लूथरा ने कहा कि केंद्र सरकार को पिछले साल मई में एक नोटिस जारी किया गया था और याचिका की एक प्रति भारत के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को भी दी गई थी। मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को तय की गई है।
  • शिमला में हुए भूस्खलन में बिहार के दो मजदूरों की मौत
    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके अश्वनी खड्ड में मंगलवार को हुए भूस्खलन में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक राकेश (31) और राजेश (40) भूस्खलन के समय एक स्टोन क्रशर के पास झोपड़ियों में सो रहे थे और जिंदा दफन हो गए। शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
  • बिहार में मांझी के बाद चिराग ने भी शुरू की 'दबाव' की सियासत!
    बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद सहयोगी दलों द्वारा 'प्रेशर पॉलिटिक्स' की शुरुआत हो गई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी जहां दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं, वहीं लोजपा (रामविलास) ने भी 11 क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव प्रभारी की घोषणा कर, एक तरह से सीटों की दावेदारी पेश कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के चार विधायक हैं। मांझी जिस भी गठबंधन में रहे हैं, उनकी पहचान दबाव की राजनीति करने की रही है। एक ओर मांझी मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों की मांग कर रहे हैं, वहीं मंत्रिमंडल में जगह पा चुके हम के नेता संतोष कुमार सुमन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को मिलने भी पहुंचे। इधर, लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अभी सीट बंटवारा भी नहीं हुआ है लेकिन लोजपा (रामविलास) ने राज्य की 11 लोकसभा सीटों में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हाजीपुर, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, वाल्मीकिनगर, जहानाबाद और बेगूसराय में प्रभारियों की नियुक्ति की है। माना जा रहा है कि लोजपा (रामविलास) ने इन सीटों पर दावेदारी ठोक दी है। इन सीटों पर हाजीपुर से चिराग के चाचा पशुपति पारस खुद सांसद हैं। पार्टी के नेता हालांकि इस मामले पर खुलकर बहुत कुछ नहीं बोल रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि पार्टी इन सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है। अभी सीट बंटवारा नहीं हुआ है, जो भी सीटें मिलेंगी पार्टी वहां से चुनाव लडेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा के हिस्से छह सीटें आई थी। लेकिन इस साल होने वाले चुनाव में परिस्थितियां बदली नजर आयेंगी। लोजपा में भी दो गुट बन गए हैं, जबकि एनडीए में सहयोगी पार्टियों की संख्या भी पिछले चुनाव से बढ़ी है।
  • हैदराबाद में ठहरे बिहार के कांग्रेस विधायकों ने आंध्र प्रदेश में मंदिरों के शहर श्रीशैलम का दौरा किया
    भाजपा के नेतृत्व वाले राजग द्वारा खरीद-फरोख्त किए जाने की आशंका के बीच यहां ठहरे बिहार के कुछ कांग्रेस विधायकों ने पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मंदिरों के शहर श्रीशैलम का भ्रमण किया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। हैदराबाद से लगभग 215 किलोमीटर दूर श्रीशैलम, भगवान मल्लिकार्जुन (शिव) का निवास स्थान कहा जाता है। तेलंगाना कांग्रेस के सूत्रों ने यह भी कहा कि कुछ विधायक हैदराबाद में प्रसिद्ध स्मारक चारमीनार देखने पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि 18 विधायक शहर के बाहरी इलाके इब्राहिमपटनम में एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को यहां पहुंचे कांग्रेस विधायकों के 11 फरवरी तक हैदराबाद में रहने की संभावना है। बिहार में 'महागठबंधन' का दूसरे सबसे बड़े घटक दल कांग्रेस के राज्य विधानसभा में 19 विधायक हैं। हाल में बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ सरकार बना ली थी, जिसके चलते कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी। कुमार के नेतृत्व वाली नवगठित राजग सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करना है। दिल्ली और पटना में कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को कहा था कि भाजपा से अधिक नीतीश कुमार की जदयू पर कांग्रेस विधायकों को खरीद-फरोख्त के प्रयास करने का संदेह है।
  • 'तेजस्वी यादव शेर के बेटे हैं तो सुप्रीम कोर्ट में माफी क्यों मांग ली?' सुशील मोदी ने ललकारा
    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर तेजस्वी प्रसाद यादव अपने को शेर का बेटा बताते हैं, तो गुजरातियों को ठग बताने वाली अमर्यादित टिप्पणी के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफी क्यों मांग ली? सुशील मोदी ने कहा कि विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने के डर से तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की तरह लिखित क्षमा याचना कर अपनी गर्दन बचा ली। अगर, वे लालू प्रसाद के पुत्र होने का दंभ भरते हैं और बड़बोले बयान देते हैं, तो झुकने की बजाय अपनी बात पर अड़े रहते और कोर्ट के फैसले का सामना करते। सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री को 'चौकीदार चोर है' कहा था और उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी 5, देश रत्न मार्ग वाला सरकारी बंगला खाली न करने पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट की फटकार सुननी पड़ी थी और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ा था।