ऐपशहर

लालू के जन्मदिवस समारोह पर सुशील मोदी ने उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद हाशिए पर जाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी लगातार लालू यादव पर हमलावर हो अपनी राजनीति को धार दे रहे हैं। ताजा मामले में सुशील मोदी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है कि राज्य सरकार लालू के बाद शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ और राजबल्लभ का जन्मदिन भी समारोहपूर्वक मनाएगी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 May 2017, 5:18 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम 09

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद हाशिए पर जाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी लगातार लालू यादव पर हमलावर हो अपनी राजनीति को धार दे रहे हैं। ताजा मामले में सुशील मोदी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है कि राज्य सरकार लालू के बाद शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ और राजबल्लभ का जन्मदिन भी समारोहपूर्वक मनाएगी। बता दें कि बिहार सरकार 11 जून को पूर्व सीएम लालू यादव के जन्मदिवस पर समारोह मनाने की तैयारियों में है।

सुशील मोदी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए लालू यादव के दौर में हुए घोटालों की याद दिलाते हुए सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने लिखा कि जिस लालू-राबड़ी और कांग्रेस के राज में बिहार की सड़के गड्डों में तब्दील हो गईं, जिनकी मिलीभगत अलकतरा घोटाला हुआ उनके जन्मदिन पर सरकार बिहार के कई पुलों को जनता को समर्पित करने वाली है। क्या बिहारवासियों का इससे बड़ा कोई अपमान हो सकता है। गौरतलब है कि लालू यादव के जन्मदिवस पर समारोह की कमान उनके बेटे और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है। इस दिन बिहार की जनता को 5 पुलों का तोहफा मिलने वाला है।



लालू प्रसाद के खिलाफ सुशील मोदी ने जिस आक्रामक तरीके से हमला जारी रखा है उससे वह फिर से पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास पाते दिख रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने लालू की बेटी मीसा भारती के आय के स्रोत को लेकर सवाल उठाए थे। इस मामले में उन्होंने ईडी से जांच करवाने की मांग की भी मांग की थी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग