ऐपशहर

Bihar Weather News: बाढ़ प्रभावित बिहार में 27 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar News: बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव (Bihar Flood Update) पहले से ही जारी है। ऐसे में जोरदार बारिश की संभावना (Rain in Bihar) को देखते हुए हालात और बिगड़ सकते हैं। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भी शुक्रवार तक पूरे उत्तर बिहार में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 24 Aug 2021, 9:34 am

हाइलाइट्स

  • बिहार में लगातार जारी है बारिश का दौर
  • 27 अगस्त तक उत्तरी बिहार में भारी बारिश के आसार
  • IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
  • बाढ़ से और बिगड़ सकते हैं हालात
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
पटना
बिहार में बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाकों में सोमवार को जोरदार बारिश (Heavy Rain in Bihar) हुई। इस बीच मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों की तुलना में उत्तर बिहार में जोरदार बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार तक सूबे के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का आसार जताते हुए, येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव पहले से ही जारी है। ऐसे में जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए हालात और बिगड़ सकते हैं। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने भी शुक्रवार तक पूरे उत्तर बिहार में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है। किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार सहित उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों में भी गुरुवार और शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है।

इसे भी पढ़ें:- बिहार पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना आज, आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह, जानिए ए टु जेड जानकारी

लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ से बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लगातार बारिश के मद्देनजर हिमालय की तलहटी से लगे निचले इलाकों में भी बाढ़ का तांडव देखने को मिल सकता है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेटवेदर के मुताबिक, अगले कुछ दिन पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज, अररिया, सुपौल, फारबिसगंज, खगड़िया, पूर्णिया और भागलपुर में जोरदार बारिश जारी रह सकती है। नेपाल की पहाड़ियों में भी भारी बारिश हो सकती है, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी में बाढ़ से हालात बिगड़ सकते हैं।


सोमवार को पटना में बारिश के बाद विधानसभा के बाहर जलभरावनेपाल और तराई क्षेत्रों के साथ-साथ उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां नदियों के जल स्तर में इजाफा जारी है। छोटी नदियां भी बरसात के कारण कहर बरपा रही हैं। इधर सोमवार को हुई बारिश के बाद राजधानी पटना में कई जगह जलभराव हो गया। बारिश के बाद बिहार विधानसभा के बाहर भी जलभराव हो गया। इधर मुजफ्फरपुर जिले के दो तीन प्रखंड के दर्जनों पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ के कहर से उबर नहीं पा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से सकरा प्रखंड के इलाके में नदियों के जल स्तर में इजाफे से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। घरों में बाढ़ के पानी के साथ-साथ सड़कों पर कई फीट पानी बह रहा है।

अगला लेख

ट्रेंडिंग