ऐपशहर

बिहार के व्यापारियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे का 'तोहफा', अब इस वेबसाइट पर मिलेगी माल गोदाम की जानकारी

पूर्व मध्य रेलवे ने व्यापारियों के लिए गुड्स शेड को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे ने गुड्स शेड की जानकारी के लिए एक वेबसाइट शुरू की है। जिस पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के माल गोदामों की विस्तृत जानकारी दी गई है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Jul 2021, 12:25 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम goods shed
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के बिजनेसमैन के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से बस एक क्लिक पर बिजनेसमैन को रेलवे माल गोदाम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस नई सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।


राजेश कुमार ने बताया कि वेबसाइट 'ईसीआर डॉट इंडियनरेलवेज डॉट जीओवी डॉट इन' पर आपके एक नक्शा मिलेगा। इस नक्शे में पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र में आने वाले माल गोदामों की जानकारी है। अगर कोई व्यापारी माल गोदाम की जानकारी चाहता है तो उसे वेबसाइट पर जाकर बस एक क्लिक करना होगा और वो जिस जगह के माल गोदाम की जानकारी चाहता है वो उसके सामने होगी।

कोरोना ने तोड़ी 'कमर'... अब टीन शेड में रहने को मजबूर ये महिला, CM नीतीश से मदद की उम्मीद

ऐसे मिलेगी माल गोदाम की जानकारी
उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को अपने सामान की बुकिंग करने में आसानी होगी। व्यापारी रेलवे की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। वेबसाइट पर पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के माल गोदामों को लिस्टिड किया गया है। अगर कोई व्यापारी इन पांचों मंडलों के किसी माल गोदाम की जानकारी चाहता है तो उसे साइट पर दिए गए मानचित्र पर जाकर क्लिक करना होगा। जिससे वो माल गोदाम हाइलाइट्स हो जाएगा।

बीजेपी सांसद का मुकेश सहनी पर हमला, कहा- उनसे 4 विधायक नहीं संभल रहे, यूपी क्या संभालेंगे

माल गोदाम से संबंधित जो डिटेल जानकारी उपलब्ध
फिर जूम इन और जूम आउट से बढ़ा-घटा कर उसकी सारी जानकारी देख सकता है। माल गोदाम से संबंधित जो डिटेल व्यापारी को उपलब्ध होगी, उसमें स्थानीय रेल प्रशासन, संबंधित रेलवे कर्मचारी का नंबर, उसका माल किस रेक में रखा गया है, इसकी संख्या सहित कई महत्वपूर्ण सूचनाएं शामिल हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग